अररिया: बिहार के अररिया में होमवर्क याद नहीं करने पर शिक्षक ने तीन छात्रों का मुर्गा बना दिया. कड़ी धूप होने के बावजूद तीनों को स्कूल मैदान में मुर्गा बनाकर खड़ा कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों में स्कूल और शिक्षा विभाग के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि हेडमास्टर ने ऐसी किसी भी सजा की बात से इनकार किया है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: सहरसा में टीचर की पिटाई से मासूम छात्र की मौत, स्कूल संचालक फरार
होमवर्क याद नहीं करने पर मिली सजा: मामला फारबिसगंज के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मारक मध्य विद्यालय बथनाहा के प्रांगण में घटी है. इस विद्यालय में सरकार के नियमों के अनुसार ज्यादातर महादलित समाज के बच्चे ही पढ़ाई करने आते हैं, जो आर्थिक रूप से भी कमजोर हैं. इसी विद्यालय में क्लास रूम के सामने ही चिलचिलाती धूप में तीन छोटे-छोटे छात्रों को मुर्गा बनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल भवन और बोर्ड में लिखा नाम दिख रहा है.
चिलचिलाती धूप में छात्रों को बनाया मुर्गा: घटना के संबंध में स्कूल के एक शिक्षक ने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि छात्रों ने टास्क बनाकर नहीं लाया था और होमवर्क को नहीं सुनाया था, जिस कारण शिक्षक को गुस्सा आ गया और छात्रों को चिलचिलाती धूप में ही मुर्गा बनने का आदेश दे दिया. उन्होंने दबी जुबान में स्वीकार किया कि यह गलत है और शिक्षा अधिकार अधिनियम का घोर उल्लंघन है.
डीईओ ने दिया जांच का आदेश: उधर, स्कूल के हेडमास्टर मनोज झा ने कहा कि यह गलत खबर है और वीडियो ही फर्जी है. वहीं इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बताया कि मामला गंभीर है. इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
"भीमराव अम्बेडकर स्मारक मध्य विद्यालय बथनाहा का एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें बच्चों को धूप में मुर्गा बनते दिखाया गया है. इस मामले की जांच की जाएगी, दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर कार्रवाई जरूर होगी"- राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी