ETV Bharat / state

ईंट भट्टा मैनेजर से 3 लाख की लूट, अपराधियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

बाइक सवार अपराधी ईट भट्टा मैनेजर से रुपयों भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए. लेकिन भट्टा कर्मियों ने उन्हें पहचान लिया है.

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 1:43 PM IST

सीसीटीवी फुटेज

अररियाः जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. सोमवार की शाम अपराधियों ने ईंट भट्टा मैनेजर से तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के रजोखर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यूबीआई बैंक से निकाले थे तीन लाख
अररिया में अपराधियों ने तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना 327 ई नेशनल हाईवे पर रजोखर के पास की है. जहां ईंट भट्टा कर्मी रजोखर के यूबीआई बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने छतियोन के ईंट भट्टा जा रहे थे. उसी दौरान वह लोग रजोखर के एक ट्रॉली मेकर दुकान में मिलने पहुंचे, जहां यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना और बयान देते एसडीपीओ

अपराधियों ने छीना रुपयों से भरा थैला
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मुंशी और मैनेजर एक थैले में कुछ लेकर दुकान में आए. वहां से वापस वह फिर बाइक से चले गए. लेकिन कुछ दूर आगे जाने के बाद ही बाइक सवार अपराधी उनसे रुपयों भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए. लेकिन भट्टा कर्मियों ने उनकी पहचान कर ली है. मुंशी और मैनेजर ने आरएस ओपी में एफआईआर दर्ज करा दिया है.

loot
आरएसओपी

देर रात होती रही छापेमारी
वहीं, एसडीपीओ और ओपी इंचार्ज ने देर रात तक ट्रॉली के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस ने कई जगहों पर रात में ही छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग अब तक नहीं मिला.

cctv
सीसीटीवी खंगालती पुलिस

अररियाः जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. सोमवार की शाम अपराधियों ने ईंट भट्टा मैनेजर से तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के रजोखर की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यूबीआई बैंक से निकाले थे तीन लाख
अररिया में अपराधियों ने तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना 327 ई नेशनल हाईवे पर रजोखर के पास की है. जहां ईंट भट्टा कर्मी रजोखर के यूबीआई बैंक से तीन लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने छतियोन के ईंट भट्टा जा रहे थे. उसी दौरान वह लोग रजोखर के एक ट्रॉली मेकर दुकान में मिलने पहुंचे, जहां यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.

सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना और बयान देते एसडीपीओ

अपराधियों ने छीना रुपयों से भरा थैला
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मुंशी और मैनेजर एक थैले में कुछ लेकर दुकान में आए. वहां से वापस वह फिर बाइक से चले गए. लेकिन कुछ दूर आगे जाने के बाद ही बाइक सवार अपराधी उनसे रुपयों भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए. लेकिन भट्टा कर्मियों ने उनकी पहचान कर ली है. मुंशी और मैनेजर ने आरएस ओपी में एफआईआर दर्ज करा दिया है.

loot
आरएसओपी

देर रात होती रही छापेमारी
वहीं, एसडीपीओ और ओपी इंचार्ज ने देर रात तक ट्रॉली के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस ने कई जगहों पर रात में ही छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग अब तक नहीं मिला.

cctv
सीसीटीवी खंगालती पुलिस
Intro:अररिया में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे हैं इसी को लेकर सोमवार के शाम अपराधियों ने ईट भट्टा के मैनेजर से तीन लाख की लूट कर ली और चंपत हो गए । घटना आरएस ओपी थाना क्षेत्र के रजोखर की है ।


Body: अररिया में अपराधियों ने तीन लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है । घटना 327 ई नेशनल हाईवे पर रजोखर के पास की है । सोमवार को घटना को अंजाम दिया गया है जहां ईट भट्टा के दो कर्मी रजोखर स्थित यूबीआई बैंक की शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने छतियोन स्थित ईट भट्टा जा रहे थे उसी क्रम में वे रजोखर के एक ट्रॉली मेकर दुकान में मिलने पहुंचे जहां यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आता है के मुंशी और मैनेजर एक थैले में कुछ लेकर दुकान में आए और वहां से वापस वह फिर बाइक से चले गए लेकिन कुछ दूर आगे जाने के बाद ही बाइक सवार अपराधियों ने उनसे रुपयों भरा थैला छीनकर भाग खड़े हुए लेकिन भट्टा कर्मियों के द्वारा उनकी पहचान कर ली गई । इस्तियाक और मामा नाम के मुंशी और मैनेजर के द्वारा आर एस ओपी थाना में एफ आई आर दर्ज करा दिया गया । वहीं एसडीपीओ और ओपी इंचार्ज के द्वारा देर रात तक ट्रॉली के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो । उनके द्वारा देर रात तक छापामारी की जा रही थी ।
बाइट - मो नौरेज आलम, भट्टा मालिक ।
बाइट - कुमार देवेंद्र सिंह, SDPO, अररिया ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.