अररिया: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर नेपाल और भारतीय सीमा पर सुरक्षा को लेकर गस्त (Patrolling on Indo Nepal Border) बढ़ा दी गई है. कुर्साकांटा प्रखंड में तीन नवंबर को चुनाव होना है. कुर्साकांटा प्रखंड पूरी तरह से नेपाल की सीमा से लगा है.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को 9वें चरण के नामांकन का अंतिम दिन, महिलाएं ले रहीं चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा
पंचायत चुनाव को लेकर एसएसबी 52 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार, नेपाली एपीएफ के अधिकारी, एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ कुर्साकांटा थाना अध्यक्ष, कुआंरी ओपी अध्यक्ष, सोनामणि ओपी अध्यक्ष के साथ दर्जनों जवानों ने सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. दोनों देशों के अधिकारियों ने कुआंरी ओपी क्षेत्र के साथ सोनामणि, गरैया, मेघा, रजौला, मधुबनी, कमलदाहा, बटराहा आदि जगहों पर गस्त की.
''तीन नवंबर को कुर्साकांटा प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न घटे.''- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी.. पुलिस का घेरा.. ऐसे नामांकन करने पहुंचा शख्स तो लोगों की जुट गई भीड़
बता दें कि बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहा है. अभी तक पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण के तहत 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर पूरी तरह से तैयारिंया की जा रही है. पुलिस मुख्यालय किसी भी अप्रीय घटना को टालने की कोशिश में जुटी है. जिले के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.