अररिया: बिहार के अररिया में नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई. घटना जिले के भरगामा प्रखंड के सिरसिया कलां पंचायत के वार्ड संख्या 10 की है. जहां बिलेनिया नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रविंद्र यादव के पुत्र राजकुमार यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Araria News : नदी में नहाने गये तीन बच्चे की डूबने से मौत, चौथे की तालाश जारी
नदी किनारे पैर फिसलने से हादसा: बताया जाता है कि शनिवार की वह भैंस चराने के क्रम में बिलेनिया नदी किनारे गया था. अपने शरीर पर लगे कीचड़ को धो रहा थी, उसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. उसने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नदी में डूब गया.
"राजकुमार यादव भैंस चराने बिलेनिया नदी किनारे गया था. वह शरीर पर लगे कीचड़ को धोने नदी तट पर गया और कीचड़ साफ करने लगा. इसी क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई"- प्रत्यक्षदर्शी
महिलाओं ने किशोर को डूबते देखा: नदी के तट पर मजदूरी कर रहे महिलाओं ने जब युवक को डूबते देखा तो जोर-जोर से आवाज लगाना शुरू किया लेकिन जब तक ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंचती, तब तक गहरे पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. स्थानीय ग्रामीण पुलिस चौकीदार मुनचुन पासवान ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी, जिस पर प्रभारी थानेदार अजीत कुमार चौधरी और पीटीसी विकास कुमार फौरन गोताखोर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की.
गोताखोरों ने निकाला शव: हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ की टीम को भी इसकी सूचना दे दी, लेकिन देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. वहीं गोताखोर और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से डूबने वाली जगह से 10 मीटर की दूरी पर शव को ढूंढ निकाला.
पिता ने लगाई नदी में छलांग: उधर, घटना से दुखी होकर मृतक के पिता रविंद्र यादव ने अपने बेटे के शव को ढूंढने के लिए पानी में छलांग लगा दी, जबकि उसे तैरना नहीं आता था. वहीं पिता को ग्रामीणों की सहयोग से बाहर निकाला गया. मृतक राजकुमार यादव के अलावे घर में एक भाई और एक बहन है. मृतक का पिता पैर से विकलांग है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.