अररिया: जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित रहा. बता दें कि अररिया के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-327 E कुर्साकाटा मोड़ के पास यह घटना घटी है.
ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत
बता दें कि एक शिक्षक बाइक पर सवार होकर अररिया से जोकीहाट के भुना मछयला स्कूल जा रहा था. तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी. जिसके कारण शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां घंटों जाम लगा रहा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस जगह हमेशा दुर्घटना होती रहती है और लोगों की जान जाती रहती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि यहां एक स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए. जिससे आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से बचा जा सके.
सड़क पर लगा घंटों जाम
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बता दें कि स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण तेज गति से गाड़ियां चलती है जिसकी वजह से यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.