अररिया: फारबिसगंज के कोठीहाट नहर में छठ घाट (Chhath Ghat) की सफाई के दौरान नप के द्वारा ठेके पर रखे मजदूरों में से एक मजदूर डूब गया (Worker Drowned in Canal in Araria). हादसे में सफाईकर्मी 18 वर्षीय राजकुमार बांसखोर का कोई पता नहीं चल पाया है. नप ईओ दीपक झा और कर्मचारियों के द्वारा खोजबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
लापता युवक काली मेला निवासी चैता का पुत्र बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर फारबिसगंज अंचल पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सीओ ने तत्काल 4 गोताखोरों को लापता युवक को ढूंढ़ने में लगाया है. जबकि जिला मुख्यालय अररिया से एनडीआरएफ की टीम को भी घटना की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड
घटना के करीब डेढ़ घण्टे बाद एनडीआरएफ की टीम के कुल पांच जवान घटना स्थल पहुंचकर लापता युवक की खोजबीन में जुटे हैं. एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व मो. मोहर्रम अंसारी के द्वारा किया जा रहा है. घटना के बारे में साफ-सफाई अभियान में मौके पर उपस्थित कई नपकर्मियों ने बताया की शम्भू मरीक अपने साथ तीन सफाई मजदूरों को ठेका पर लाया था जो घाटों पर साफ-सफाई के बाद पानी में स्नान कर रहा था. तभी हादसा हो गया.
इस दौरान पानी में डूबने के हुए हल्ले पर जमा लोगों ने दो लोगों को बचा लिया जबकि राजकुमार का देर-शाम तक कोई अता-पता नहीं चल पाया. घटना से नाराज लोगों ने देर शाम कोठीहाट नहर के मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ घटना पर पहुंच लोगों को शांत कराया. वहीं, फारबिसगंज विधायक ने नहर के पानी को बन्द कराने हेतु नहर विभाग के आलाधिकारियों से बात करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से भी बात की.
ये भी पढ़ें- यहां बेटियों की कामना और उनकी खुशहाली के लिए पुरुष करते हैं छठ महापर्व
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार ने राज्य के कर्मियों को दिया तोहफा, 31 प्रतिशत मिलेगा DA