अररिया: जिले के सिकटी क्षेत्र में बीते एक साल से लापता युवक के कपड़े और मोबाइल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि सिकटी निवासी सुरेंद्र मंडल का बेटा विनोद मंडल घर से नौकरी करने के लिए दिल्ली गया था. इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर युवक के परिजन युवती के घर वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, बुधवार को युवक के कपड़े और मोबाइल मिलने से हत्या का शक और गहरा गया है. वहीं, पुलिस अभी इस बात का सत्यापन नहीं कर रही है.
काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
सुरेंद्र मंडल ने बताया कि उनके बेटे का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे. लेकिन जब ग्रामीणों ने दोनों से पूछा तो वे शादी के लिए राजी थे. इसके बाद पंचायत ने शादी कराने का आदेश दिया था. युवक के परिजन ने बताया कि हम तैयार थे. लेकिन लड़की के परिवार वाले तैयार नहीं थे.
लड़की के परिजनों के साथ गया था युवक
लड़की के परिजन उसे बुलाने आए और नौकरी के लिए दिल्ली ले गए. उनकी बातो में आकर युवक भी दिल्ली चला गया. इसके बाद से ही आज तक वो लौटकर घर वापस नहीं आ सका. जब युवक के पिता लड़की के घर जाते थे तो उन्हें लगातार झूठा आश्वासन दिया गया.
एसडीपीओ ने कहा
हालांकि इस मामले पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि बरामद सामानों को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. अभी किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगा सकते हैं.