अररियाः जिले में एनआरसी,सीएए और एनपीआर को लेकर हर रोज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महागठबंधन के बड़े-बड़े नेताओं का दौरा जारी है. उसी कड़ी में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि देश का एक खास तबका नए कानून से भय के साए में जी रहा है. वहीं महागठबंधन में फूट की बात को उन्होंने सिरोे से खारिज कर दिया.
'देश में भूचाल मचा हुआ है'
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार के जरिए लाए गए नागरिकता संशोधन कानून से देश में भूचाल मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि देश का एक खास तबका इस नए कानून के कारण भय के साए में जी रहा है.
ये भी पढ़ेंः CAA और NRC के खिलाफ दरभंगा में भी महिलाओं ने खोला मोर्चा, कहा- लेना ही होगा कानून वापस
महागठबंधन में फूट की बातों से इनकार
वहीं, प्रखंड मुख्यालय के रजोखर में सभा को संबोधित करने से पहले मांझी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि महागठबंधन कॉर्डिनेशन कमिटी की बैठक कर इसका फैसला लिया जाएगा. उन्होंने महागठबंधन में फूट की बातों से इनकार किया.