ETV Bharat / state

'हिम्मत हो तो पाकिस्तानी और बंग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिक बनाने की मांग करे विपक्ष'

गिरिराज सिंह ने विपक्ष को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वो ये क्यों नहीं कह देते कि पाकिस्तानी और बंग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिकता दे दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 10:34 PM IST

अररिया: देर शाम जिले के सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो वो धरना प्रदर्शन पर जाकर कहे कि पाकिस्तानी और बंग्लादेशी घुसपैठियों को आप नागरिक बना दो.

बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीएए के नाम पर भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया भी जानती है कि देश के पीएम से लेकर वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने बताया है कि यह कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं देने के लिये लाया गया है.

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस का प्रायश्चित है ये कानून- गिरिराज
बीजेपी नेता ने कहा कि ये कानून कांग्रेस का प्रायश्चित है कि जो काम नेहरू को करना चाहिए था वो हम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश का बंटवारा जिन्होंने धर्म के आधार पर किया उनका कुछ नहीं. अब सीएए के नाम पर सोए हुए लोगों को जगाया जा रहा है. शाहीन बाग में धरना दिया जा रहा है. इसको लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. शरजील इमाम देश को इस्लामिक कंट्री बनाने की बात करते हैं. हैदराबाद से ओवैशी अलग ही बयान दे रहे हैं.

  • सीएए कानून धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ है. पाकिस्तान में मुसलमानों के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. ये कानून वापस नहीं होगा.- गिरिराज सिंह
  • दिल्ली में हुई हार को स्वीकार करता हूं. चुनाव हारने के बाद लोग चिंतन-मनन करते हैं. हम भी करेंगे.-गिरिराज सिंह

विपक्ष को चैलेंज
गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो कह दे कि पाकिस्तान और बंग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिक बना दो. ये खिलाफत आंदोलन की तरह देश में नए तरह का माहौल तैयार कर रहे हैंं. ये खुद देश को डरा रहे हैं. कोई डरा नहीं है और डर किस बात का है. सीएए तो नागरिकता देने का कानून है.'

अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह
अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह

सभा को करेंगे संबोधित
अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह का सांसद प्रदीप सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टी की मजबूती पर जोर देने और सीएए-एनआरसी को लेकर देश की जनता को जगा रहे हैं. इसके चलते वो अररिया आए हैं. 19 फरवरी को सुबह 11 बजे जैन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.

अररिया: देर शाम जिले के सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो वो धरना प्रदर्शन पर जाकर कहे कि पाकिस्तानी और बंग्लादेशी घुसपैठियों को आप नागरिक बना दो.

बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीएए के नाम पर भारत को डराने की कोशिश कर रहे हैं. दुनिया भी जानती है कि देश के पीएम से लेकर वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने बताया है कि यह कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं देने के लिये लाया गया है.

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस का प्रायश्चित है ये कानून- गिरिराज
बीजेपी नेता ने कहा कि ये कानून कांग्रेस का प्रायश्चित है कि जो काम नेहरू को करना चाहिए था वो हम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि देश का बंटवारा जिन्होंने धर्म के आधार पर किया उनका कुछ नहीं. अब सीएए के नाम पर सोए हुए लोगों को जगाया जा रहा है. शाहीन बाग में धरना दिया जा रहा है. इसको लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं. शरजील इमाम देश को इस्लामिक कंट्री बनाने की बात करते हैं. हैदराबाद से ओवैशी अलग ही बयान दे रहे हैं.

  • सीएए कानून धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ है. पाकिस्तान में मुसलमानों के साथ ऐसा नहीं हो रहा है. ये कानून वापस नहीं होगा.- गिरिराज सिंह
  • दिल्ली में हुई हार को स्वीकार करता हूं. चुनाव हारने के बाद लोग चिंतन-मनन करते हैं. हम भी करेंगे.-गिरिराज सिंह

विपक्ष को चैलेंज
गिरिराज सिंह ने कहा कि 'अगर विपक्ष में हिम्मत है, तो कह दे कि पाकिस्तान और बंग्लादेशी घुसपैठियों को नागरिक बना दो. ये खिलाफत आंदोलन की तरह देश में नए तरह का माहौल तैयार कर रहे हैंं. ये खुद देश को डरा रहे हैं. कोई डरा नहीं है और डर किस बात का है. सीएए तो नागरिकता देने का कानून है.'

अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह
अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह

सभा को करेंगे संबोधित
अररिया पहुंचे गिरिराज सिंह का सांसद प्रदीप सिंह के अलावा दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए पार्टी की मजबूती पर जोर देने और सीएए-एनआरसी को लेकर देश की जनता को जगा रहे हैं. इसके चलते वो अररिया आए हैं. 19 फरवरी को सुबह 11 बजे जैन धर्मशाला में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.