ETV Bharat / state

अररिया: SSB जवानों ने लाखों नकदी और गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार - SSB 56th Battalion

बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के डुब्बा टोला कमल के जवानों ने लाखों रुपये नकदी और गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने उसे फारबिसगंज थाना को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

SSB 56th Battalion arrested a ganja smuggler in araia
लाखों नगदी और गांजे के साथ तस्कर के गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:04 AM IST

अररिया: जिले में गांजा तस्करी के मामले काफी बढ़ रहे हैं. फारबिसगंज शहर के मेला रोड काली मंदिर के पास बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने एक घर से लाखों रुपये नकदी और गांजा बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में लिया गया. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद फारबिसगंज थाना के हवाले कर दिया गया.

SSB 56th Battalion arrested a ganja smuggler in araia
बरामद गांजा

इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि बथनाहा एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई की गई है. एसएसबी की ओर से जब्ती सूची भी तैयार कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए तस्कर का नाम रमण कुमार दास है. ये फारबिसगंज मटियारी वार्ड नंबर-7 का निवासी है.

SSB 56th Battalion arrested a ganja smuggler in araia
लाखों नकदी के साथ गिरफ्तार तस्कर

भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपनी नानी के घर मेला रोड वार्ड नंबर-7 में रहता था. उसके पास से एक किलो सात सौ ग्राम गांजा और दो लाख अठहत्तर हजार चार सौ पचास रुपये भारतीय करेंसी और 1700 रुपियां नेपाली करेंसी के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया है.

अररिया: जिले में गांजा तस्करी के मामले काफी बढ़ रहे हैं. फारबिसगंज शहर के मेला रोड काली मंदिर के पास बथनाहा एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने एक घर से लाखों रुपये नकदी और गांजा बरामद किया. साथ ही एक तस्कर को भी हिरासत में लिया गया. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद फारबिसगंज थाना के हवाले कर दिया गया.

SSB 56th Battalion arrested a ganja smuggler in araia
बरामद गांजा

इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि बथनाहा एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई की गई है. एसएसबी की ओर से जब्ती सूची भी तैयार कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए तस्कर का नाम रमण कुमार दास है. ये फारबिसगंज मटियारी वार्ड नंबर-7 का निवासी है.

SSB 56th Battalion arrested a ganja smuggler in araia
लाखों नकदी के साथ गिरफ्तार तस्कर

भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपनी नानी के घर मेला रोड वार्ड नंबर-7 में रहता था. उसके पास से एक किलो सात सौ ग्राम गांजा और दो लाख अठहत्तर हजार चार सौ पचास रुपये भारतीय करेंसी और 1700 रुपियां नेपाली करेंसी के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.