ETV Bharat / state

फारबिसगंज: SSB 56वीं बटालियन ने 3 बदमाशों को दबोचा, नशीली दवाईयां और 4 जिंदा कारतूस बरामद - ssb jawan arrested 3 miscreants

गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नशीली दवाइयां, देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद हुआ है.

अररिया
अररिया
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:06 PM IST

अररिया(फारबिसगंज): जिले में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी 56 वीं बटालियन के जवानों ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नशीली दवाएं, देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 2 बाइक बरामद हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धर-पकड़ की.

बताया जाता है कि एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज भारत-नेपाल सीमा पर कुछ अपराधी तेलयारी के रास्ते जोगबनी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं ले कर आ रहे हैं. शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे छापेमारी की गई. एसएसबी के जवान ने बताया कि कुख्यात बदमाश कुन्दन यादव अपने दो साथी के साथ भारी मात्रा में नशीली दवा ले कर आ रहा था. जिसके पास हाथ हथियार भी था.

160 पीस नशीली दवा की बोतल बरामद
सूचना के आधार पर एसएसबी बीओपी तेलयारी केम्प के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सतपाल शर्मा के नेतृत्व में एक नाका लगाया गया. इसी नाका पर कुख्यात बदमाश कुन्दन यादव पिता हीरा यादव नेताजी चौक निवासी, गंगा मंडल पिता ललन मंडल वार्ड संख्या 10 निवासी और राहुल मंडल पिता हीरालाल मंडल वार्ड संख्या 08 को दबोचा गया. इनके पास से 160 पीस नशीली दवा एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस के साथ 2 बाइक बीआर 38 एक्स 1708 के मिला.

एसएसबी निरीक्षक ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए जोगबनी एसएसबी के निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर जब इनके मोटरसाइकिल की जांच किया तो उसमें पीछे रखे बोरे में नशीली कफ सीरप और कमर से लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया. सभी सामानों के साथ आरोपी तीनों युवक को जोगबनी थाना को सौप दिया गया है. बता दें कि कुन्दन यादव नशीली दवाओं का बहुत बड़ा माफिया है. उस पर जोगबनी थाने में कई मामले दर्ज हैं. जिसमें एक मामला वार्ड संख्या 09 निवासी पप्पू पटेल पर चार गोली चला कर जानलेवा हमला का दर्ज है. इसमें वह कोर्ट से बेल पर कुछ महीने पहले ही रिहा हो कर बाहर आया था. हलांकि पप्पू पटेल की भी इतिहास कोई साफ सुथरा नहीं है.

अररिया(फारबिसगंज): जिले में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी 56 वीं बटालियन के जवानों ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नशीली दवाएं, देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 2 बाइक बरामद हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इनकी धर-पकड़ की.

बताया जाता है कि एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि फारबिसगंज भारत-नेपाल सीमा पर कुछ अपराधी तेलयारी के रास्ते जोगबनी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं ले कर आ रहे हैं. शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे छापेमारी की गई. एसएसबी के जवान ने बताया कि कुख्यात बदमाश कुन्दन यादव अपने दो साथी के साथ भारी मात्रा में नशीली दवा ले कर आ रहा था. जिसके पास हाथ हथियार भी था.

160 पीस नशीली दवा की बोतल बरामद
सूचना के आधार पर एसएसबी बीओपी तेलयारी केम्प के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सतपाल शर्मा के नेतृत्व में एक नाका लगाया गया. इसी नाका पर कुख्यात बदमाश कुन्दन यादव पिता हीरा यादव नेताजी चौक निवासी, गंगा मंडल पिता ललन मंडल वार्ड संख्या 10 निवासी और राहुल मंडल पिता हीरालाल मंडल वार्ड संख्या 08 को दबोचा गया. इनके पास से 160 पीस नशीली दवा एक देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस के साथ 2 बाइक बीआर 38 एक्स 1708 के मिला.

एसएसबी निरीक्षक ने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए जोगबनी एसएसबी के निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर जब इनके मोटरसाइकिल की जांच किया तो उसमें पीछे रखे बोरे में नशीली कफ सीरप और कमर से लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया. सभी सामानों के साथ आरोपी तीनों युवक को जोगबनी थाना को सौप दिया गया है. बता दें कि कुन्दन यादव नशीली दवाओं का बहुत बड़ा माफिया है. उस पर जोगबनी थाने में कई मामले दर्ज हैं. जिसमें एक मामला वार्ड संख्या 09 निवासी पप्पू पटेल पर चार गोली चला कर जानलेवा हमला का दर्ज है. इसमें वह कोर्ट से बेल पर कुछ महीने पहले ही रिहा हो कर बाहर आया था. हलांकि पप्पू पटेल की भी इतिहास कोई साफ सुथरा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.