ETV Bharat / state

Araria News: ब्राउन शुगर के साथ पूर्व वार्ड सदस्य को पकड़ा..तो ग्रामीणों ने SSB के खिलाफ किया प्रदर्शन - ईटीवी भारत बिहार

अररिया में एक पूर्व वार्ड सदस्य के घर से छापेमारी कर एसएसबी जवानों ने 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि एसएसबी जवानों द्वारा फंसाया गया है. साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया गया. वहीं एसएसबी का कहना है कि जब कार्रवाई की जा रही थी तब महिलाओं ने जवानों पर हमला किया जिसमें 1 जवान घायल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

SSB caught former ward member with brown sugar
SSB caught former ward member with brown sugar
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 12:39 PM IST

ब्राउन शुगर के साथ पूर्व वार्ड सदस्य धराया

अररिया: नरपतगंज प्रखंड के बेला पंचायत में लोगों ने जमकर हंगामा किया है. ग्रामीणों ने एसएसबी जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आक्रोशितों का कहना है कि वार्ड संख्या 9 में शनिवार की दोपहर पूर्व वार्ड सदस्य शत्रुघ्न चौपाल जब घर में थे तो बेला एसएसबी कैंप के जवानों ने सिविल वर्दी में घुस गए. पूर्व वार्ड सदस्य से मारपीट की गई. जबरन हाथ में 15 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा दिया गया और उसका वीडियो बनाया गया.

पढ़ें- सुपौल: SSB और पुलिस की संयुक्त रेड में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ पूर्व वार्ड सदस्य धराया: लोगों का कहना है कि एसएसबी के जवानों के चंगुल से जब घर की महिलाओं ने पूर्व वार्ड सदस्य को बचाने की कोशिश की तो एसएसबी के जवानों ने महिला के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर कर दिया, जिसमें 3 महिलाएं घायल हो गईं. सभी घायलों का इलाज सुपौल जिले के बीरपुर अस्पताल में चल रहा है. घायल महिलाओ में अमला देवी पति लोचन यादव, रानी देवी पति रामचंद्र चौपाल व गायत्री देवी पति शत्रुघ्न शामिल हैं.

ग्रामीणों ने किया हंगामा: घटना को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बेला बसमतिया सड़क पर प्रदर्शन कर एसएसबी के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसबी के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह और फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को जानकारी दी गयी है. वहीं पूर्व वार्ड सदस्य शत्रुघ्न चौपाल को एसएसबी ने पकड़ कर बसमतिया ओपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में बसमतिया पुलिस कैंप कर रही है.

बोले ग्रामीण- 'फंसाने की कोशिश': आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य के साथ एसएसबी जवानों ने गलत काम किया है. आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने उग्र प्रदर्शन के दौरान कहा कि वे मजदूरी कर अपने घर का परिवार का भरण पोषण करता है. उसे फंसाने की कोशिश की गई है. घर के लोगों और पूर्व वार्ड सदस्य को पीटा गया. हमें इंसाफ चाहिए.

"एसएसबी जवानों ने वाहवाही के लिए ब्राउन शुगर देकर पूर्व वार्ड सदस्य को फंसाया है. घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट की गई और फिर घर से उठाकर ले गए."- ग्रामीण

"फंसाने की कोशिश की गई है. जबरदस्ती हाथ में पुड़िया थमा दिया. हमलोगों के साथ मारपीट भी की गई."- पीड़ित

"15 ग्राम के साथ एक व्यक्ति को शनिवार को पकड़ा गया था. मामले में कार्रवाई की जा रही है. वह लोग गलत कार्य करते हैं इसलिए इस तरह से उपद्रव मचा रहे हैं. हालांकि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर तो कार्रवाई होगी."- सुरेंद्र कुमार,सेनानायक, एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा मुख्यालय

"शत्रुघ्न चौपाल के यहां जिस वक्त पकड़ने गए थे उस वक्त महिलाओं ने एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें एक एसएसबी जवान घायल भी हुए हैं."- दीपक कुमार,बेला एसएसबी कैंप प्रभारी

आवेदन देकर अधिकारियों से लगई गुहार: इधर इस मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एक बैठक कर हस्ताक्षर कर एक आवेदन तैयार किया. अररिया जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसएसबी कमांडेंट समेत जिला परिषद अध्यक्ष एवं फारबिसगंज एसडीपीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे. वही मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव पूर्व मुखिया मो. सफीकुल्लाह आदि ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ बैठक की.

ब्राउन शुगर के साथ पूर्व वार्ड सदस्य धराया

अररिया: नरपतगंज प्रखंड के बेला पंचायत में लोगों ने जमकर हंगामा किया है. ग्रामीणों ने एसएसबी जवानों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आक्रोशितों का कहना है कि वार्ड संख्या 9 में शनिवार की दोपहर पूर्व वार्ड सदस्य शत्रुघ्न चौपाल जब घर में थे तो बेला एसएसबी कैंप के जवानों ने सिविल वर्दी में घुस गए. पूर्व वार्ड सदस्य से मारपीट की गई. जबरन हाथ में 15 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा दिया गया और उसका वीडियो बनाया गया.

पढ़ें- सुपौल: SSB और पुलिस की संयुक्त रेड में करोड़ों रुपए का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ पूर्व वार्ड सदस्य धराया: लोगों का कहना है कि एसएसबी के जवानों के चंगुल से जब घर की महिलाओं ने पूर्व वार्ड सदस्य को बचाने की कोशिश की तो एसएसबी के जवानों ने महिला के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर कर दिया, जिसमें 3 महिलाएं घायल हो गईं. सभी घायलों का इलाज सुपौल जिले के बीरपुर अस्पताल में चल रहा है. घायल महिलाओ में अमला देवी पति लोचन यादव, रानी देवी पति रामचंद्र चौपाल व गायत्री देवी पति शत्रुघ्न शामिल हैं.

ग्रामीणों ने किया हंगामा: घटना को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बेला बसमतिया सड़क पर प्रदर्शन कर एसएसबी के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसबी के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह और फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा को जानकारी दी गयी है. वहीं पूर्व वार्ड सदस्य शत्रुघ्न चौपाल को एसएसबी ने पकड़ कर बसमतिया ओपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.फिलहाल लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में बसमतिया पुलिस कैंप कर रही है.

बोले ग्रामीण- 'फंसाने की कोशिश': आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य के साथ एसएसबी जवानों ने गलत काम किया है. आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने उग्र प्रदर्शन के दौरान कहा कि वे मजदूरी कर अपने घर का परिवार का भरण पोषण करता है. उसे फंसाने की कोशिश की गई है. घर के लोगों और पूर्व वार्ड सदस्य को पीटा गया. हमें इंसाफ चाहिए.

"एसएसबी जवानों ने वाहवाही के लिए ब्राउन शुगर देकर पूर्व वार्ड सदस्य को फंसाया है. घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट की गई और फिर घर से उठाकर ले गए."- ग्रामीण

"फंसाने की कोशिश की गई है. जबरदस्ती हाथ में पुड़िया थमा दिया. हमलोगों के साथ मारपीट भी की गई."- पीड़ित

"15 ग्राम के साथ एक व्यक्ति को शनिवार को पकड़ा गया था. मामले में कार्रवाई की जा रही है. वह लोग गलत कार्य करते हैं इसलिए इस तरह से उपद्रव मचा रहे हैं. हालांकि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर तो कार्रवाई होगी."- सुरेंद्र कुमार,सेनानायक, एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा मुख्यालय

"शत्रुघ्न चौपाल के यहां जिस वक्त पकड़ने गए थे उस वक्त महिलाओं ने एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें एक एसएसबी जवान घायल भी हुए हैं."- दीपक कुमार,बेला एसएसबी कैंप प्रभारी

आवेदन देकर अधिकारियों से लगई गुहार: इधर इस मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने एक बैठक कर हस्ताक्षर कर एक आवेदन तैयार किया. अररिया जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसएसबी कमांडेंट समेत जिला परिषद अध्यक्ष एवं फारबिसगंज एसडीपीओ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे. वही मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद प्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव पूर्व मुखिया मो. सफीकुल्लाह आदि ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ बैठक की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.