अररिया: जिले में अवैध ड्रग्स का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इसकी तस्दीक, एसएसबी जवानों की गिरफ्त में आए तस्कर से बरामद हुई दवाओं से की जा सकती है. सोमवार को एसएसबी जवानों ने ड्रग्स के साथ डीलर को धर दबोचा है.
एसएसबी के तेलयारी पोस्ट के समीप एक बाइक सवार मोहम्मद हाशिम उम्र 34 वर्ष की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से 50 पीस नशीली दवा बरामद की गई. इस दवा को बरामद कर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. इस तलाशी अभियान में बीओपी तेलयारी के कमांडर सतपाल शर्मा, हवलदार जय श्री और पंकज कुमार शामिल रहे.
सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी तेज
भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार तस्करी का धंधा तेज होता जा रहा है. प्रशासन लगातार ड्रग्स सप्लाई पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके, तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र में कई अन्य सामान की तस्करी हो रही है. खाद्य पदार्थ से लेकर नशीली दवाओं तक का कारोबार काफी फल-फूल रहा है.