अररिया: फारबिसगंज में पान दुकानदार की हत्या में शामिल दो अपराधियों को लोडेड पिस्टल, तीन मैगजीन और 43 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए पल्सर बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. घटना के महज कुछ घंटों में ही हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
43 जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल के साथ तीन भरा हुआ मैगजीन और 43 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें 5 मई को देर शाम फारबिसगंज में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर की है. जहां समीरुद्दीन नाम का पान दुकानदार रात आठ बजे दुकान बंद कर गांव जा रहा था. तभी दो बाइक सवार उन्हें गोली मार कर नेपाल की सीमा जोगबनी की ओर फरार हो गए.
घटना स्थल पर ही मौत
गोली लगने से समीरुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक समीरुद्दीन पिता स्वर्गीय ताहिर रामपुर दक्षिण फारबिसगंज का रहनेवाला था. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारे पंकज कुमार साह और डब्बू को जोगबनी से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
डब्बू पर जोगबनी थाना में 2002 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. पंकज पर भी 2019 में जोगबनी थाना में मामला दर्ज हुआ था. अररिया एसपी धुरत सायली ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान एसपी सहित फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष मौजूद रहे. दोनों अपराधी को पुलिस न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. घटना किस कारण से घटी है, इसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.