ETV Bharat / state

अररिया में गर्भवती महिला को बांधकर पिटाई के मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में आरोपी - अररिया में चोरी के आरोप में महिला की पिटाई

गर्भवती महिला के साथ पिटाई के मामले की गंभीरता को देखते हुए जोकीहाट पुलिस ने संज्ञान लिया और दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार (SDPO Pushkar Kumar) ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

एसडीपीओ पुष्कर कुमार
एसडीपीओ पुष्कर कुमार
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 4:20 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया जोकीहाट प्रखंड में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman Beating Case In Araria) को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि अगर महिला आकर हमारे पास शिकायत दर्ज कहती है, तो दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन मारकर गाड़ दिया, RJD का ट्वीट- '..फिर इंसान की बलि'

'महिला आकर हमारे पास कहती है, तो वैसे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. कानून को हाथ में लेना का अधिकार किसी को नहीं है. जिसने भी यह काम किया है, उस पर पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी'- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ

दरअसल, जोकीहाट प्रखंड में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक गर्भवती महिला और लड़की को रस्सी के सहारे खंभे के साथ बांध कर रखा गया है. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जोकीहाट बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान का है. जहां दोनों के ऊपर कपड़ा चुराने का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर रखा गया.

ये भी पढ़ेंः दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

बताया जाता है कि महिला तारण पंचायत से कपड़े खरीदने के लिये उक्त दुकान में पहुंची थी. इस दौरान कपड़े की दुकान से एक दो कपड़े गायब हो गये थे. फिर दुकानदार और उसके कर्मियों ने धक्का मुक्की कर कपड़े चोरी का आरोप लगाते हुये उन महिलाओं को बंधक बना लिया. जैसे ही गर्भवती को बांधकर रखे जाने की जानकारी परिवार वालों को लगी वो दुकान पहुंचकर उसे छुड़ाकर ले गए.

जब इस वायरल वीडियो के बारे में जोकीहाट थाना के अध्यक्ष घनश्याम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के अनुसार कपड़ा दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


अररियाः बिहार के अररिया जोकीहाट प्रखंड में एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman Beating Case In Araria) को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि अगर महिला आकर हमारे पास शिकायत दर्ज कहती है, तो दोषियों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा शख्स लेकिन मारकर गाड़ दिया, RJD का ट्वीट- '..फिर इंसान की बलि'

'महिला आकर हमारे पास कहती है, तो वैसे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. कानून को हाथ में लेना का अधिकार किसी को नहीं है. जिसने भी यह काम किया है, उस पर पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी'- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ

दरअसल, जोकीहाट प्रखंड में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक गर्भवती महिला और लड़की को रस्सी के सहारे खंभे के साथ बांध कर रखा गया है. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो जोकीहाट बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान का है. जहां दोनों के ऊपर कपड़ा चुराने का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर रखा गया.

ये भी पढ़ेंः दिल थाम के देखिए यह Video: पटरी के बीच फंसा रहा युवक, धड़धड़ाती हुई गुजर गई ट्रेन...

बताया जाता है कि महिला तारण पंचायत से कपड़े खरीदने के लिये उक्त दुकान में पहुंची थी. इस दौरान कपड़े की दुकान से एक दो कपड़े गायब हो गये थे. फिर दुकानदार और उसके कर्मियों ने धक्का मुक्की कर कपड़े चोरी का आरोप लगाते हुये उन महिलाओं को बंधक बना लिया. जैसे ही गर्भवती को बांधकर रखे जाने की जानकारी परिवार वालों को लगी वो दुकान पहुंचकर उसे छुड़ाकर ले गए.

जब इस वायरल वीडियो के बारे में जोकीहाट थाना के अध्यक्ष घनश्याम कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के अनुसार कपड़ा दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.