अररिया: कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने और मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने को लेकर जिला प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर ये अभियान चलाया गया है. मास्क का उपयोग नहीं करने वालों को जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
मास्क चेकिंग अभियान
एसडीओ ने बताया कि इस कार्य में कई टीमों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से टाउन हॉल, रानीगंज बस स्टैंड, एडीबी चौक, चांदनी चौक और जीरो माइल पर इस अभियान को चलाया गया. इस दौरान मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 225 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है. एसडीओ ने बताया कि अनलॉक होने के बाद से देखा जा रहा है कि लोग इस महामारी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं जो खतरे को निमंत्रण देता है.
जारी रहेगा जागरुकता अभियान
एसडीओ ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोई भी शख्स बेवजह घर से बाहर न निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग करे. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के साथ नियमित मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जब तक कोरोना का प्रकोप है तब तक यह अभियान जारी रहेगा.