अररिया(फारबिसगंज): लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की ओर से तैयारियों तेज कर दी गई है. तैयारियों को लेकर अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न नहरों, तालाबों पर घाट बनना शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को फारबिसगंज अनुमंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला शहर के कोठीहाट घाट का निरीक्षण किया.
छठ पर्व की तैयारी
अनुमंडल अधिकारी ने गृह विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार ही इस बार छठ पर्व करने वाले व्रतियों को तैयारी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस से परेशान है. वहीं, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाता तब तक कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है. अनुमंडल अधिकारी ने नप प्रशासन से सभी घाटों की सफाई, बैरिकेडिंग की व्यवस्था लाइट, सभी घाटों पर कंट्रोल रूम, वॉच टावर की व्यवस्था की बात कही.
घाटों की सफाई करने का निर्देश
एसडीओ ने कहा कि पूजा कमिटियों का दायित्व भी है कि वह घाटों की साफ-सफाई में नप प्रशासन का सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि जारी निर्देश घाट पर सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था अनिवार्य है. वहीं, घाटों के आस-पास लगने वाले मेला और दुकानों पर रोक है. इस मौके पर उनके साथ नप कार्यपालक अधिकारी जयराम प्रसाद, नगर परिषद के मुख्य पार्षद पति अनूप जायसवाल सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे.