ETV Bharat / state

अररिया: शौचालय की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

अररिया में शौचालय टैंक की सफाई करने वाले ट्रैक्टर के सेफ्टी टैंक में शराब मिली है. पुलिस ने 813 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही टैंक चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक जब्त विदेशी शराब की बोतल पर सेल फोर अरूणाचल प्रदेश लिखा हुआ है. हालांकि जब्त शराब को पुलिस नकली शराब मान रही है.

शौचालय की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब बरामद
शौचालय की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब बरामद
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:19 AM IST

अररिया: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में अररिया में शराब के साथ सेफ्टी टैंक चालक गिरफ्तार (Safety tank driver arrested with alcohol in Araria) हुआ है. पुलिस के मुताबिक शौचालय टैंक की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब की तस्करी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

ट्रैक्टर के सेफ्टी टैंक में शराब की तस्करी: जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जोकीहाट के रास्ते गुजरने वाली है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने जिले की सीमा चरघरिया के पास एनएच 327 ई पर नाकेबंदी शुरू कर दी. अररिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी शौचालय की टंकी सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक को ट्रैक्टर से खींचकर ले जाया जा रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका और उसकी जांच की लेकिन कुछ भी नजर आया. तब पुलिस के जवानों ने टैंक का ढक्कन खुलवाया तो अंदर भारी मात्रा में बोरी के बंडल नजर आए. वहीं, जब उन बंडलों को खुलवाया गया तो उसमें विदेशी शराब मिली.

ये भी पढ़ें: ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद

813 लीटर विदेशी शराब बरामद: थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंक को थाने लाकर जब शराब की बंडलों को बाहर निकाला गया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए. अंदर से 813 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत लाखों में है. उन्होंने कहा कि शराब माफिया अलग-अलग तरीके से तस्करी कर रहे हैं. ट्रैक्टर चालक गोपाल चौपाल को गिरफ्तार किया गया है. ट्रैक्टर शौचालय टेंक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी भरगामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: 'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार

अररिया: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में अररिया में शराब के साथ सेफ्टी टैंक चालक गिरफ्तार (Safety tank driver arrested with alcohol in Araria) हुआ है. पुलिस के मुताबिक शौचालय टैंक की सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक से शराब की तस्करी की जा रही थी.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

ट्रैक्टर के सेफ्टी टैंक में शराब की तस्करी: जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जोकीहाट के रास्ते गुजरने वाली है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने जिले की सीमा चरघरिया के पास एनएच 327 ई पर नाकेबंदी शुरू कर दी. अररिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी शौचालय की टंकी सफाई करने वाले सेफ्टी टैंक को ट्रैक्टर से खींचकर ले जाया जा रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका और उसकी जांच की लेकिन कुछ भी नजर आया. तब पुलिस के जवानों ने टैंक का ढक्कन खुलवाया तो अंदर भारी मात्रा में बोरी के बंडल नजर आए. वहीं, जब उन बंडलों को खुलवाया गया तो उसमें विदेशी शराब मिली.

ये भी पढ़ें: ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद

813 लीटर विदेशी शराब बरामद: थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंक को थाने लाकर जब शराब की बंडलों को बाहर निकाला गया तो सभी आश्चर्यचकित हो गए. अंदर से 813 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. जब्त शराब की कीमत लाखों में है. उन्होंने कहा कि शराब माफिया अलग-अलग तरीके से तस्करी कर रहे हैं. ट्रैक्टर चालक गोपाल चौपाल को गिरफ्तार किया गया है. ट्रैक्टर शौचालय टेंक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी भरगामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: 'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.