अररिया: समाहरणालय स्थित नया सभाकक्ष में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी की ओर से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
डीएम ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित पथ के कार्यपालक अभियंता और अधिकारी दल बनाकर सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाएं. गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की जांच पुलिस, परिवहन और संबंधित पथ के कार्यपालक अभियंता को संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया. बस स्टैंड निर्माण के लिए स्थल का चयन करने का निर्देश दिया. ब्लैक स्पॉट और अन्य दुर्घटना स्थलों पर सांकेतिक चिन्ह एनएच, एसएच और आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश दिया. वहीं, डीएसपी मुख्यालय को निर्देश दिया गया कि दुर्घटनाओं का पूर्ण विवरण संबंधित थाने से प्राप्त करें. वहीं, अगली बैठक 18 दिसंबर को निर्धारित है उसके पहले रिपोर्ट सबमिट करने को कहा गया.
मदद करने वालों की सूची तैयार करने का निर्देश
जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा का डेटाबेस संग्रह कर डीटीओ कार्यालय में बोर्ड पर प्रतिमाह दर्ज करें. अतिक्रमण बस स्टैंड रानीगंज और फारबिसगंज को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. दुर्घटनाओं के दौरान मदद करने वालों की सूची तैयार करने को भी कहा गया है. दुर्घटना के दौरान जान बचाने वालों को अगली बैठक में जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जानकारी दें.