पटनाः बिहार के अररिया जिले में सड़क हादसा (Road Accident In Araria) में 6 से ज्यादा नेपाली नागरिक घायल (Araria Many People Injured) हो गये हैं. घायलों को रानीगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. हादसा रानीगंज सरसी मार्ग पर भुटाय चौक के समीप का है. तेज रफ्तार बस ने एक साथ दो स्कार्पियो को टक्कर मार दी.
पढ़ें-अररिया में तेज रफ्तार कार ने पुलिस जिप्सी को मारी ठोकर, 3 जवान घायल
देवघर से नेपाल लौट रहे थे घायलः एक स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई. वहीं दूसरा स्कार्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की संख्या 6 से ज्यादा बतायी जा रही है. एक महिला महिला का हाथ कटकर अलग होने की खबर है. स्कार्पियो में सवार सभी घायल यात्री देवघर से नेपाल वापस लौट रहे थे. घायलों की पहचान नेपाल के विराटनगर निवासी आशा देवी, कालू राम, राजकुमारी, फूलचंद, मनीषा पासवान, लक्ष्मी पासवान सहित अन्य लोग शामिल हैं. वहीं दूसरे स्कार्पियो में शामिल लोगों को मामूली चोटें आई है.
पढ़ें-अररिया में सड़क हादसा, टेंपो और बाइक की टक्कर में भाई-बहन की मौत