अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के फाइनल फेज में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान जारी है. इसी क्रम में जोकीहाट विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम बूथ संख्या 110 में मतदान करने पहुंचे और मतदान किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया.
रफराज अहमद पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इस बाबत पूरे मामले को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
कुर्ता पर पार्टी का सिंबल
आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो उनके कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न दिखा. इस दौरान हैरानी की बात यह रही की किसी मतदान कर्मी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की. इसके बाद से वे विवादों में घिर गए हैं.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता प्रेम कुमार जब वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो उन्होंने गले में बीजेपी का पताका लटकाया हुआ था. वहीं, मास्क पर बीजेपी लिखा और कमल का निशान बना हुआ था. हलांकि इस घटना के बाद प्रेम कुमार ने सफाई दी थी.