अररिया: बिहार में चार दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rain In Bihar) से कई जिलों में पांचवीं बार बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, बिहार के अररिया जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain In Araria) से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसके साथ अब नदियों की कटान भी शुरू हो गई है. जिसके कारण कई सड़क क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: अररिया में भारी बारिश से सड़कों में कटाव शुरू, आवागमन में हो रही समस्या
बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से भारतीय सीमा के साथ नेपाल के तराई इलाके में भी बारिश हो रही है. जिससे जिले से होकर बहने वाली बकरा, परमान, कनकई, नुना, भलुआ जैसी प्रमुख नदियां उफान पर है. मटियारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नदी के कटान से कई घर पानी में विलीन हो चुके है. इसके साथ ही जो घर बचे हुए हैं, वे भी कटान के कगार पर है.
ये भी पढ़ें: Araria Flood: शहरी क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन करने को मजबूर हैं लोग
'नदियों में कटान जबरदस्त हो रहा है. काफी घर तो पहले ही कटकर पानी में विलीन हो गया. अभी पीडब्ल्यूडी रोड भी कट चुका है. जिला पदाधिकारी से आग्रह है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें. यदि ध्यान नहीं दिया गया तो पूरा गांव पानी में विलीन हो जाएगा. महिलाएं अपने घरों को तोड़ने में लगी हुई हैं.
कई लोग अपने ही मकान को तोड़कर हटाने में जुट गए हैं. जोकीहाट के मटियारी पंचायत की सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द बचाव कार्य नहीं किया गया, तो सड़क बर्बाद होगा ही साथ ही साथ पूरा गांव भी बाढ़ की चपेट में आ जाएगा.
ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि घर के पुरुष मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गए हुए हैं. जिसके कारण हम महिलाएं ज्यादा चिंतित है. क्योंकि महिलाएं घर को संभाले, बच्चों को संभाले या फिर अपने इस आशियाने को तोड़कर हटाए. बाढ़ ने घर को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है.