अररिया: बिहार के अररिया में एक सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मी बकाया राशि के लिए अपने ही कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर है. सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मी ने वर्तमान सीओ पर पैसा निकासी के एवज में घूस की मांग करने का आरोप लगाया है. पूरा मामला फारबिसगंज प्रखंड से जुड़ा हुआ है. इसको लेकर सेवानिवृत कर्मी ने जिला शिकायत निवारण केंद्र सहित अन्य जगहों पर लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में थानाध्यक्ष पर घूस मांगने का आरोप, डीएसपी से शिकायत
फारबिसगंज सीओ पर रुपये मांगने का आरोप: फारबिसगंज में सेवानिवृत्त के बाद अपने कार्य अवधि का बकाया राशि के लिए कर्मी कपीलदेव मेहता पिछले चार महीने से अपने ही कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिसके बाद थक हार कर सेवानिवृत कपिलदेव मेहता ने एक लिखित आवेदन शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया सहित अन्य कई जगहों पर पत्राचार कर दिया है. जिसमें अंचलाअधिकारी फारबिसगंज पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है.
सेवानिवृत कर्मी ने सीओ पर लगाया आरोप: सेवानिवृत्त कर्मी ने कहा कि फरवरी माह 2023 में फारबिसगंज अंचल कार्यालय से लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं. सेवानिवृत्त के बाद अपने कार्यवधि के बकाया राशि के लिए अन्य कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद फारबिसगंज अंचल अधिकारी संजीव कुमार से विभागीय कागजात पर अनुशंसा करते हुए हस्ताक्षर करने की बात कही गई. जिसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा हमसे 50 हजार रुपये की मांग किया जा रहा है. नहीं देने पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए कई तरह के पत्राचार कर रहे हैं.
"अंचलाधिकारी द्वारा हमसे 50 हजार रुपये की मांग किया जा रहा है. नहीं देने पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए कई तरह के पत्राचार कर रहे हैं. नियमानुसार सेवानिवृत्त के एक माह के अंदर हैं. सेवानिवृत्त व्यक्ति का बकाया राशि उपलब्ध करा दिया जाता है. बावजूद इसके पिछले 4 माह से मुझे परेशान किया जा रहा है."- कपीलदेव मेहता, सेवानिवृत कर्मी
"हम पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. हमने पैसे की मांग नहीं की है. उनके कागजात में कुछ कमियां है. जिसे पूरा करने के लिए कहा गया है. जिस कारण उनके द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है."- संजीव कुमार, सीओ, फारबिसगंज