अररियाः बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार से नियंत्रण समाप्त हो गया है. नीतीश कुमार जैसे इंजीनियर की सरकार में बिहार में पुल ध्वस्त हो रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार कहां जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga AIIMS पर सियासत, 'नीतीश के अहंकार की भेंट चढ़ा दरभंगा एम्स'...सुशील मोदी
भाजपा की समीक्षा का दिए हवालाः रविवार को राजीव प्रताप रूडी अररिया का दौरा करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीते एक वर्ष में बिहार की समीक्षा की है, जिसमें लूट, हत्या, भ्रष्टाचार ही दिखा है. बिहार की हालात काफी खराब है. पिछले एक साल में जो सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था उसपर वह खरा नहीं उतर पाई. जिस कारण युवा पलायन कर रहे हैं.
"विकास पुरुष और इंजीनियर नीतीश कुमार की सरकार में निर्माणाधीन पुल ताश के पत्तों की तहर ढह जाता है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. यहां रोजगार नहीं है, किसानों पर गोली चलाई जाती है. अपराध के मामले में बिहार पूरे देश में आगे है. एक साल में करीब 4 हजार लोगों की हत्या हुई है. नीतीश कुमार का बिहार पर से नियंत्रण खत्म हो गया है. 2024 में भाजपा की जीत तो तय है, साथ ही 2025 में भी बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा." -राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
4 करोड़ लोग कर गए पलयानः राजीव ने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर नहीं मिलने के कारण पिछले एक साल में 4 करोड़ लोग पलायन कर गए हैं. इससे साफ नजर आता है कि नीतीश की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई. बिहार में हत्या लूट की घटना में इजाफा हुआ है. सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है. बिहार की राजधानी पटना में जहां मुख्यमंत्री से लेकर बड़े अधिकारी रहते हैं, वहां औसतन रोजाना एक हत्या हो रही है.
राहुल गांधी का इलाज जरूरीः राजीव ने 2024 के चुनाव में देश में भाजपा की सरकार और 2025 में बिहार में सत्ता परिवर्तन का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कहा कि राहुल जी का जिस तरह से सदन व्यवहार है, उसको देखकर लगता है कि वो मानसिक रूप से बीमार है. उनका इलाज होना चाहिए.