ETV Bharat / state

नीतीश कुमार खुद में कर रहे हैं बदलाव, उन्हें भूलने की है आदत- राज बब्बर - Congress leader Raj Babbar

कांग्रेस से स्टार प्रचारक राज बब्बर ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार क्या बोलते हैं और क्या करते हैं. यह समझना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बदलाव की बात करते हैं लेकिन खुद अपने में बदलाव कर रहे हैं.

राज बब्बर
राज बब्बर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:05 PM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के आखरी दिन फारबिसगंज विधानसभा सीट से महागटबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर अनवर की नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष यूपी सह राजसभा सांसद राज बब्बर, एनसीपी नेता तारिक अनवर समेत कई नेता पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री पर राज बब्बर ने साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में मैं क्या कहूं. 15 वर्ष पहले आप लोगों के बीच में लोकतंत्र के बदलाव को लेकर आए थे, किंतु आज खुद अपने में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या कहते हैं और क्या करते हैं. नीतीश कुमार जो बोलते हैं उसे भूल जाते हैं.

देखें रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री को अब याद आ रहे नियोजित शिक्षक
उन्होंने नियोजित शिक्षक के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को कई बार धमकाया था और आज चुनाव के समय उन्हें नियोजित शिक्षक की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों की झड़ी लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ये कहते हैं इसबार हमारी सरकार बनी तो हजारों करोड़ की योजना पूरा हो जाएगी.

जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील
वहीं, एनसीपी नेता तारीख अनवर ने भी अपने वक्तव्य में सरकार पर कई तरह से निशाना साधा. जबकि, राज्य सभा संसद अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार पर किसानों और मजदूरों के साथ भेदभाव करने की बात कही. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर अनवर ने कहा कि वह जनता के बीच रहने वाले नेता हैं. इस दौरान उन्होंने जनता से एक बार मौका देने की अपील भी की.

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के आखरी दिन फारबिसगंज विधानसभा सीट से महागटबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर अनवर की नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष यूपी सह राजसभा सांसद राज बब्बर, एनसीपी नेता तारिक अनवर समेत कई नेता पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री पर राज बब्बर ने साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में मैं क्या कहूं. 15 वर्ष पहले आप लोगों के बीच में लोकतंत्र के बदलाव को लेकर आए थे, किंतु आज खुद अपने में बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या कहते हैं और क्या करते हैं. नीतीश कुमार जो बोलते हैं उसे भूल जाते हैं.

देखें रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री को अब याद आ रहे नियोजित शिक्षक
उन्होंने नियोजित शिक्षक के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नियोजित शिक्षकों को कई बार धमकाया था और आज चुनाव के समय उन्हें नियोजित शिक्षक की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों की झड़ी लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ये कहते हैं इसबार हमारी सरकार बनी तो हजारों करोड़ की योजना पूरा हो जाएगी.

जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील
वहीं, एनसीपी नेता तारीख अनवर ने भी अपने वक्तव्य में सरकार पर कई तरह से निशाना साधा. जबकि, राज्य सभा संसद अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार पर किसानों और मजदूरों के साथ भेदभाव करने की बात कही. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर अनवर ने कहा कि वह जनता के बीच रहने वाले नेता हैं. इस दौरान उन्होंने जनता से एक बार मौका देने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.