अररियाः जिले में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सौ मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. साथ में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि हम लोग तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं ले लेती है. इस दौरान लोग हाथों में तिरंगा और हाथ में तख्ती लिए हुए थे.
सीएए और एनआरसी का विरोध
अररिया जीरो माइल से चांदनी चौक तक शुक्रवार को जुम्मा के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सौ मीटर लंबी तिरंगा यात्रा भी निकाली. इस दौरान लोगों ने सरकार से इस काले कानून को वापस लेने का आह्वान किया. साथ ही ये भी कहा कि जब तक ये काला कानून सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः CAA और NRC के खिलाफ सासाराम में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे लोग
'सरकार देश को बांटने की कर रही है कोशिश'
इस मौके पर आईआईबी के अध्यक्ष अनीसुर्रहमान ने कहा कि जिस देश में युवाओं के रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ की बात होनी चाहिए, वहां सरकार असल मुद्दों से भटकाकर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, जिसे हम लोग कभी सफल नहीं होने देंगे.