ETV Bharat / state

झारखंड में मॉब लिंचिंग को लेकर विरोध मार्च, बोले- ये देश जितना हिंदुओं का, उतना ही मुसलमानों का - bihar news

मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है. आजादी के वक्त हमारे भी बुज़ुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी है.

विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:44 AM IST

अररियाः झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर अररिया में स्टूडेंट्स इस्लामिक संगठन के बैनर तले जिले के बुद्धजीवियों ने विरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिया जाए.

घटना ने समाज को झकझोर दिया
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मजहब विशेष के नाम पर टारगेट किया जा रहा है, जो बिल्कुल ही गलत है. इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है. यह केवल हत्या नहीं है, बल्कि सामूहिक नैतिकता और लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला है.

विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग

'ये देश मुसलमानों का भी है'
मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर अख़लाक़, पहलू खां और जुनैद की यादें ताजा कर दीं हैं. लोगों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है. आजादी के वक्त हमारे भी बुज़ुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी है. यह विरोध प्रदर्शन शहर के सभी चौक-चौराहों से होते हुए चांदनी चौक बाजार में आकर खत्म हुआ.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था. तबरेज अंसारी की 17 जून को पिटाई की गई और 22 जून को उसने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की जा रही है.

अररियाः झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर अररिया में स्टूडेंट्स इस्लामिक संगठन के बैनर तले जिले के बुद्धजीवियों ने विरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल लोगों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की. लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिया जाए.

घटना ने समाज को झकझोर दिया
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को मजहब विशेष के नाम पर टारगेट किया जा रहा है, जो बिल्कुल ही गलत है. इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है. यह केवल हत्या नहीं है, बल्कि सामूहिक नैतिकता और लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला है.

विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग

'ये देश मुसलमानों का भी है'
मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर अख़लाक़, पहलू खां और जुनैद की यादें ताजा कर दीं हैं. लोगों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह देश जितना हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है. आजादी के वक्त हमारे भी बुज़ुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी है. यह विरोध प्रदर्शन शहर के सभी चौक-चौराहों से होते हुए चांदनी चौक बाजार में आकर खत्म हुआ.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला था. तबरेज अंसारी की 17 जून को पिटाई की गई और 22 जून को उसने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की जा रही है.

Intro:झारखंड में हुए मॉब लीनचिंग की घटना को लेकर अररिया के स्टूडेंट्स इस्लामिक संगठन के बैनर तले ज़िले के बुद्धजीवी ने विरोध मार्च में शामिल हुए घटना की निंदा करते हुए दोषियों को शख़्त से शख़्त सज़ा की मांग की गई और पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिया जाए। कुछ असामाजिक तत्व के दुवारा भगवान के नाम को बदनाम कर किसी ख़ास धर्म के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। ये लोग देश में धार्मिक उन्माद फ़ैला कर दो समुदाय को बांटने का कोशिश किया जा रहा है।


Body:अररिया में आज स्टूडेंट्स इस्लामिक संगठन(एसआईओ) के बैनर तले ज़िले सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और इस घटना का पुरज़ोर निंदा किया। झारखंड में बीते दिनों हुए तबरेज़ अंसारी को भीड़ पीट पीटकर मार डाला गया। किसी भी व्यक्ति को मज़हब विशेष के नाम पर टारगेट किया जा रहा है, जो बिल्कुल ही ग़लत है। इस घटना ने एक बार फ़िर समाज को झकझोर कर रख दिया है, यह केवल हत्या नहीं है बल्कि सामुहिक नैतिकता और शासन प्रणाली पर हमला किया गया है। इस घटना ने एक बार फ़िर अख़लाक़, पहलू खां, जुनैद की यादें ताज़ा कर दिया है, इससे पूरे देश के लोगों ने इस घटना से सहम उठा है। लोगों ने पत्रकार से बात करते हुए बताया कि जितना इस देश हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी। आज़ादी के वक़्त हमारे भी बुज़ुर्गों ने अपनी क़ुरबानी दी है। यह विरोध प्रदर्शन शहर के सभी चौक चौराहा होते हुए चांदनी चौक बाज़ार में आकर ख़त्म किया गया है।


Conclusion:विसुअल प्रदर्शन का
बाइट प्रदर्शनकारी का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.