अररिया: जिले के चांदनी चौक कारगिल पार्क में सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवियों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया. इस मौक़े पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
'लोगों को मुद्दे से भटका रही है सरकार'
आशीष कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार लोगों को असल मुद्दे से भटका रही है.
क्या है सीएए कानून
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के चलते भारत आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों पर लागू होगा. यह कानून इन तीनों देशों के शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है. इसके अलावा इन तीन देशों से भारत आए मुस्लिमों या फिर अन्य विदेशी नागरिकों के लिए यह कानून नहीं है.