ETV Bharat / state

अररिया में 3 नवंबर को पीएम की चुनावी सभा,  रैली में शामिल होने वाले नेताओं ने कराया कोरोना का टेस्ट - फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी अररिया जिले के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इससे पहले पीएम के मंच पर शामिल होने वाले सभी नेताओं को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा.

Araria
नेताओं ने कराया कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:24 AM IST

अररिया(फारबिसगंज): प्रधानमंत्री मोदी 3 नवंबर को जिले के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इस से पहले पीएम के साथ मंच साझा करने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. इसको लेकर बीते रविवार को एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है.

'पिछली बार से भी ज्यादा करेंगे विकास कार्य'
इस मौके पर प्रत्याशी विद्यासागर केसरी ने कहा कि यह हमारी विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि पिछले पांच साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री का आगमन इस क्षेत्र में हो रहा है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद क्षेत्र के लिए पिछली बार से भी ज्यादा विकास कार्य करेंगे.

'जनता पर है पूरा भरोसा'
वहीं, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री से इस पावन धरती के ऐतिहासिक हवाई अड्डा की सौगात की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि बेशक हमें भारी जीत हाशिल होगी. उन्होंने कहा कि हमें अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो इस बार भी हमारे ही पक्ष में वोट करेगी.

'पीएम की रैली को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी'
बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन की ओर से पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के स्टेज पर मुख्य रूप से शामिल होने वाले नेताओं और प्रत्याशी की कोरोना जांच होने के बाद ही उन्हें मंच पर आने कि अनुमति होगी. मौके पर मनोज झा, गोपाल सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

अररिया(फारबिसगंज): प्रधानमंत्री मोदी 3 नवंबर को जिले के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, लेकिन इस से पहले पीएम के साथ मंच साझा करने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा. इसको लेकर बीते रविवार को एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है.

'पिछली बार से भी ज्यादा करेंगे विकास कार्य'
इस मौके पर प्रत्याशी विद्यासागर केसरी ने कहा कि यह हमारी विधानसभा क्षेत्र का सौभाग्य है कि पिछले पांच साल में तीसरी बार प्रधानमंत्री का आगमन इस क्षेत्र में हो रहा है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद क्षेत्र के लिए पिछली बार से भी ज्यादा विकास कार्य करेंगे.

'जनता पर है पूरा भरोसा'
वहीं, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री से इस पावन धरती के ऐतिहासिक हवाई अड्डा की सौगात की मांग की जायेगी. उन्होंने कहा कि बेशक हमें भारी जीत हाशिल होगी. उन्होंने कहा कि हमें अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो इस बार भी हमारे ही पक्ष में वोट करेगी.

'पीएम की रैली को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी'
बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन की ओर से पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री के स्टेज पर मुख्य रूप से शामिल होने वाले नेताओं और प्रत्याशी की कोरोना जांच होने के बाद ही उन्हें मंच पर आने कि अनुमति होगी. मौके पर मनोज झा, गोपाल सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.