अररिया: एक ओर लोग इस वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य के प्रति हर सुविधा मुहैया कराने की बात की जाती है. वहीं रेणु की जन्मस्थली कहे जाने वाले जिले का सिमराहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुद बीमार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: DMCH में लगातार हो रही है पप्पू यादव की जांच, डाॅक्टरों ने कहा- सब नॉर्मल है
अस्पताल का लिया जायजा
उप स्वास्थ्य केंद्र पर ना तो कोरोना की जांच की व्यवस्था है और ना ही अब तक 18 से 45 प्लस के लोगों को लगने वाले वैक्सीन उपलब्ध है. यह बातें स्थानीय जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर अस्पताल जायजा लेने के दौरान कही. जिप सदस्य दिलीप ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में 5 डॉक्टर और 2 एनएम पदस्थापित हैं. जिसकी साप्ताहिक ड्यूटी लगती है.
छुट्टी पर एएनएम
दिलीप पटेल ने कहा कि लगभग 20 दिन से कोई भी डॉक्टर अस्पताल नहीं आ रहे हैं. वहीं दोनों एएनएम छुट्टी पर गई हुई हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र में तत्कालीन एक एएनएम खानापूर्ति के लिए उपलब्ध है. वहीं 18+ और 45+ वैक्सीन लेने वाले लोग अस्पताल से निराश लौट रहे हैं.
जिप सदस्य दिलीप पटेल ने कहा कि इस संबंध में जब जिला स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की तो, संतोषजनक जवाब नहीं देकर आधे अधूरे बात कह कर फोन को काट दिया. इस महामारी में अगर अस्पताल की व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो, सिविल सर्जन के खिलाफ सरकार को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए अस्पताल में तालाबंदी करने का काम किया जाएगा.