अररिया: आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया आ रहे हैं. इसको लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. अररिया के कॉलेज स्टेडियम में सभा स्थल का निर्माण करवाया जा रहा है. जेडीयू के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया.
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आशीष कुमार पटेल ने कहा कि जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री अररिया पहुंचेगे. जहां उनके आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. सबसे पहले मुख्यमंत्री अररिया प्रखंड के राजोखर स्थित राजा पोखर का भ्रमण करेंगे. इसको लेकर तालाब के पास तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके बाद कॉलेज स्टेडियम में बन रहे सभा स्थल से लोगों को संबंधित करेंगे.
'लोगों को जागरूक होने की जरूरत'
जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल ने सीएम के जल जीवन हरियाली को लेकर कहा कि अभी के समय में पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है. प्रदेश की जनता को इसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम के आगमन के कारण भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.