ETV Bharat / state

अररियाः जिले में मंगलवार को मिली दो लाशों की गुत्थी सुलझी, SP ने मीडिया को दी जानकारी - अररिया एसपी

सिमराहा थाना अंतर्गत मिर्जापुर में एक नाबालिग के साथ सामूहित दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी. इसमें एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है. घटना को अंजाम देने में उसका भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. आरोपी की तलाश जारी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 12:12 PM IST

अररियाः जिले में सोमवार की रात हुई दो अलग-अलग घटनाओं की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पहला मामला रानीगंज के विशनपुर शरणार्थी टोला वार्ड नंबर-11 का है. जहां मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में जयप्रकाश नाम के एक बुजुर्ग की लाश मिली थी. जिसमें हत्या की धारा लगाकर केस दर्ज कराया गया था. वहीं, दूसरा मामला फारबिसगंज के सिमराहा थाना अंतर्गत मिर्जापुर का है. जहां नहर किनारे एक नाबालिग बच्ची का शव मिला था. इसमें दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंक देने की आशंका जाहिर की जा रही है.

पूरी रिपोर्ट

छत ने गिरने से हुई थी मौत
एसपी धूरत सायली सांवलराम ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दोनों मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश की मौत छत से गिरने से हुई थी. वो रोज रात का खाना खाने के बाद घर के बगल के स्कूल की छत पर सोने चला जाता था. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि सिर फटने के अलावा उनका हाथ और जबड़ा टूटा हुआ था. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी चोटें छत से गिरने पर लगती हैं. मेडिकल रिपोर्ट में उसके नशे में होने की भी पुष्टि हुई है.

अररिया
एसपी धूरत सायली सांवलराम

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
एसपी धूरत सायली ने मिर्जापुर में नहर किनारे मिली लाश मामले में बताया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई. इसमें एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है. घटना को अंजाम देने में उसका भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

अररियाः जिले में सोमवार की रात हुई दो अलग-अलग घटनाओं की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पहला मामला रानीगंज के विशनपुर शरणार्थी टोला वार्ड नंबर-11 का है. जहां मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में जयप्रकाश नाम के एक बुजुर्ग की लाश मिली थी. जिसमें हत्या की धारा लगाकर केस दर्ज कराया गया था. वहीं, दूसरा मामला फारबिसगंज के सिमराहा थाना अंतर्गत मिर्जापुर का है. जहां नहर किनारे एक नाबालिग बच्ची का शव मिला था. इसमें दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंक देने की आशंका जाहिर की जा रही है.

पूरी रिपोर्ट

छत ने गिरने से हुई थी मौत
एसपी धूरत सायली सांवलराम ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दोनों मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जयप्रकाश की मौत छत से गिरने से हुई थी. वो रोज रात का खाना खाने के बाद घर के बगल के स्कूल की छत पर सोने चला जाता था. मेडिकल रिपोर्ट में पता चला है कि सिर फटने के अलावा उनका हाथ और जबड़ा टूटा हुआ था. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी चोटें छत से गिरने पर लगती हैं. मेडिकल रिपोर्ट में उसके नशे में होने की भी पुष्टि हुई है.

अररिया
एसपी धूरत सायली सांवलराम

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
एसपी धूरत सायली ने मिर्जापुर में नहर किनारे मिली लाश मामले में बताया कि नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई. इसमें एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है. उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया है. घटना को अंजाम देने में उसका भाई और दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

Intro:सोमवार रात को हुए दो अलग अलग घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को मिला तो प्रशासन के होश फ़ाक़ता हो गए। पहला मामला रानीगंज के विशनपुर शरणार्थी टोला वार्ड संख्या 11 का था जहां मंगलवार सुबह एक बुज़ुर्ग की लाश मिली थी। जिसे लोग हत्या बता रहे थे तो वहीं दूसरा फारबिसगंज के सिमराहा थाना मिर्ज़ापुर का था जहां एक नाबालिग बच्ची का शव दोपहर नहर के पास नग्न अवस्था में मिला था जिसे रेप के बाद हत्या करने का शक़ जताया जा रहा था।


Body:अररिया एसपी धूरत सायली सांवलराम ने प्रेस वार्ता कर मंगलवार को हुए दो अलग अलग घटनाओं के बारे में जानकारी दी। पहला घटना रानीगंज के विशनपुर शरणार्थी टोला वार्ड संख्या 11 का था जब एक बुजुर्ग हर रोज़ की तरह सोमवार को भी घर के बग़ल में स्कूल के बरामदे में खाना खाने के बाद सोने चला गया और दूसरे दिन सुबह में उसकी लाश स्कूल के बग़ल में खून से लतपत मिला। जिसका गुथी सुलझाते हुए बताया कि वो हत्या नहीं बल्कि हादसा था मृतक जयप्रकाश नाश करता था। मौसम खराब रहने पर वह स्कूल के बरामदे में सोता तो गर्मी ज़्यादा होने पर वह स्कूल के छत पर सोने चला जाता था। नशे में होने की वजह से छत से गिरकर मौत हुई है। ये मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि गिरने पर जबड़े टूट गए हाथ टूट गया और सर फट गया था। तो वहीं दूसरा मामला फारबिसगंज अनुमंडल सिमराहा थाना के मिर्ज़ापुर का है जब नागपंचमी पूजा के दिन नाना नानी के साथ नाच देखने आई नाबालिग जैसे कि रात 10 बजे शौच के लिए गई उसके बाद वो लापता हो गई थी जिसकी लाश सुबह 11 से 12 के बीच उसी मंदिर के पड़ोस में नहर किनारे नग्न अवस्था में मिला था। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन का जमकर विरोध कर आगजनी किया। इस घटना का उदभेदन पुलिस ने उसी दिन डॉग स्क्वायड के मदद से घटना स्थल पर पाए गए चप्पल और कुछ अन्य सामानों से किया। जिसमें एक कि गिरफ्तारी हो चुकी बाक़ी तीन की तलाश चल रहा है वो भी बहुत जल्द गिरफ्तार हो जाएगा। जिसे गैंगरेप बताया गया इस बच्ची को चार लोगों ने मिल कर ग़लत किया था। जिसमें एक गांव का ही पड़ोसी है। मेडिकल रिपोर्ट इसका अभी नहीं आया है।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट एसपी अररिया धूरत सायली सांवलराम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.