अररिया: शहर के एडीबी चौक के पास स्थित एमआई सर्विस सेंटर में 6 मई की रात चोरी हुई थी. चोर काफी संख्या में मोबाइल चुराकर फरार हो गए थे. यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
पुलिस के अनुसार उन्होंने गुप्तचरों का जाल बिछाया था. जिसमें महताब आलम नाम का एक व्यक्ति मोबाइल का लॉक खुलवाने आया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे धर दबोचा. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महताब के पास से चोरी के तीन एमआई का मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार महताब आलम जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगड़हरा वार्ड नंबर पांच का रहनेवाला है.
महताब के विरुद्ध जोकीहाट थाना क्षेत्र में पहले से ही तीन और पांडव नगर ईस्ट दिल्ली थाना में भी मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस ने इसे चार्जशीटेड भी कर रखा है. एसडीपीओ ने बताया कि इस चोरी कांड का खुलासा करने में एसएचओ किंग कुंदन, एएसआई मृत्युंजय कुमार के साथ कई पुलिस के जवान भी शामिल थे.