अररिया: जिले में स्वास्थ्य की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप-प्रज्वलित कर किया. इस आयोजन में लोगों को प्रशिक्षण दिल्ली की पीरामल फाउंडेशन की टीम ने दी.
इस कार्यशाला में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और आशाकर्मियों को सपोर्ट करने और बेहतर तरीके से काम करने के लिए प्रशिक्षित किया गया. ताकि जो नौजवान अपने कम उम्र में ही स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं, उसे बचाया जा सके.
स्वास्थ्यकर्मी को दी गई ट्रेनिंग
पीरामल फाउंडेशन के अधिकारी दिनेश चड्डा ने बताया कि इस अभियान की मदद से स्वास्थ्य विभाग को सुगम बनाया जा सकता है. इस तरह के अभियान हर क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं. जितने भी आशाकर्मी और आंगनबाड़ी सेविका हैं. उनको विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
ये रहे मौजूद
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बैधनाथ यादव, सीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा और दिल्ली से आए पीरामल फाउंडेशन के प्रशिक्षक दिनेश चड्डा और उनकी टीम मौजूद रही.