अररिया: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में 'कोरोना कमांडोज' सड़कों पर उतरकर समाज की रक्षा करने में लगे हुए हैं. लॉकडाउन में समय बिताने के लिए जिले के शिक्षकों ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चित्रकला के माध्यम से इन कोरोना कमांडोज के कार्यों को दर्शाया है.
दरअसल, सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वे लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहें. सड़क पर वेबजह घूमने वाले को पुलिसकर्मियों द्वारा जगरूक किया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर भी अपनी जान की परवाह किए बगैर संक्रमित व्यक्तियों का इलाज कर रहे है. इन सभी कार्यों को समाज तक पहुंचाने के लिए फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभार शिक्षक राजेश कुमार ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कागज पर रंग और ब्रश के माध्यम से उकेरा है.
पहले भी किया है ऐसा काम
बता दें कि फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभार शिक्षक राजेश कुमार ने पहले भी बाल उन्मूलन, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में पेंटिंग बनाकर अपना योगदान दिया है. इस लॉकडाउन के कारण मिले समय को वह कलाकारी करने में बिता रहे हैं. उनका मानना है कि इस संकट की घड़ी में पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्यकर्मी और निगम के कर्मी जिस तरह से डटे हुए हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है. उसकी सराहना होनी चाहिए.