अररिया: जिले के रानीगंज प्रखंड के बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसेटी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मछली मारने के विवाद के दौरान चचेरे भाई की तीर घोंपकर हत्या कर दी गई. घटना रानीगंज थाना के बौंसी ओपी बसेठी पंचायत के दुर्गापुर की है. जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
वहीं, युवक को बचाने आये उसके माता-पिता और भाई को लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक बसेटी पंचायत के वार्ड संख्या तीन चौहान टोला निवासी ब्रजमोहन सिंह का बेटा रंधीर सिंह था. गंभीर रूप से घायलों में मृतक का पिता ब्रजमोहन सिंह, मां माया देवी और भाई रंजीत सिंह भी शामिल है.
पीटकर कर दिया अधमरा
रानीगंज अस्पताल में इलाजरत घायल माया देवी ने बताया कि उनका बेटा रंधीर सिंह लोवा पुल के पास मछली मार रहा था. बगल में ही रंधीर का चचेरा भाई बैजू सिंह, उनकी पत्नी रीता देवी और मुकेश सिंह अचानक मछली मारने का मेढ़ तोड़ने लगे. इसके बाद बैजू सिंह और उनकी पत्नी रीता देवी ने रंधीर के गले में धारदार तीर घोंपकर मार डाला. माया देवी ने बताया कि शोरशराबा सुनकर रंधीर को बचाने के लिए हमलोग गए, तो इन लोगों ने मिलकर हम तीनों की लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया.
पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना की सूचना पर बौसी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक रंधीर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर आए, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बौसी थानाध्यक्ष साजिद आलम रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे है. वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.