अररियाः बिहार के अररिया में बाइक सवार को गोली मार (One Man Shot in Araria) दिया गया. दिनदहाड़े सिमराहा थानाक्षेत्र के मानिकपुर में बदमाशों ने गोली मारी (Araria Crime News) है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. घायल व्यक्ति की पहचान पूर्णिया जिले के जलालगढ़ क्षेत्र के दनसार गांव निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- वैशाली में सीएसपी कर्मचारी को बदमाशों ने मारी 2 गोली, लूट लिए 4 लाख रुपये
जानकारी के अनुसार हाजीपुर लालगंज के अंचल कार्यालय में विनोद कुमार कार्यरत हैं. विनोद कुमार बाइक से सिमराहा थाना क्षेत्र के समोल गांव अपने साला मनोज मंडल से मिलने जा रहा था. जहां अज्ञात बदमाशों ने नहर के पास उनपर गोली चला दी. गोली विनोद कुमार के जांघ में लगी. चिकित्सकों के अनुसार घायल अभी खतरे से बाहर है. गोली क्यों और किसने मारी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पूछताछ में घायल ने बताया कि वो अपने साले से मिलने समोल जा रहे थे. तभी नहर के पास बाइक सवार हेलमेट पहने बदमाशों ने मुझे गोली मार कर फरार हो गए. हेलमेट पहने होने के कारण उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था. पुलिस के अनुसार अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थाना को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें- पलामू के डॉन को मारने वाले मास्टरमाइंड श्वेतकेतु को रोहतास में बीच सड़क पर भून डाला
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP