ETV Bharat / state

ओडिशा से अररिया लौट रहे 68 वर्षीय मजदूर की रास्ते में ही मौत - कोविड 19

पुलिस ने बताया कि मजदूरों को लेकर जो बस आई है, उसमें सवार दूसरे मजदूरों ने बताया कि उल्टी-दस्त होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मजदूर
मजदूर
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:50 AM IST

अररिया: ओडिशा से बस में सवार होकर अररिया लौट रहे एक मजदूर की भागलपुर के नजदीक मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह बस के अररिया पहुंचने के बाद उसके शव को प्रखंड कार्यालय अररिया में रखा गया. मृतक का नाम शिबू मरांडी है. अररिया प्रखंड के देवरिया गांव के रहने वाले शिबू की उम्र 68 साल थी.

रास्ते में ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया गांव के 40 मजदूर ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर मजदूरी का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों को लेकर एक बस अररिया के लिए चली थी. रास्ते में ही शिबू मरांडी की तबीयत बिगड़ गई. उसे उल्टी-दस्त होने लगा और भागलपुर के नजदीक उसने बस में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर परिवार वाले सन्न रह गए.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव किया परिजनों के हवाले
इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज उर्फ राजू ने बताया कि इसकी सूचना अररिया आरएस ओपी पुलिस को दी गई. सूचना पर अररिया आरएस ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मंजूर आलम, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिफ्फत यादव प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

इस मामले में एसआई मंजूर आलम ने बताया कि मजदूरों को लेकर जो बस आई है, उसमें सवार दूसरे मजदूरों ने बताया कि उल्टी-दस्त होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

अररिया: ओडिशा से बस में सवार होकर अररिया लौट रहे एक मजदूर की भागलपुर के नजदीक मौत हो गई. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार की सुबह बस के अररिया पहुंचने के बाद उसके शव को प्रखंड कार्यालय अररिया में रखा गया. मृतक का नाम शिबू मरांडी है. अररिया प्रखंड के देवरिया गांव के रहने वाले शिबू की उम्र 68 साल थी.

रास्ते में ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम
मिली जानकारी के मुताबिक देवरिया गांव के 40 मजदूर ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर मजदूरी का काम करते थे. लॉकडाउन के बाद इन मजदूरों को लेकर एक बस अररिया के लिए चली थी. रास्ते में ही शिबू मरांडी की तबीयत बिगड़ गई. उसे उल्टी-दस्त होने लगा और भागलपुर के नजदीक उसने बस में ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर परिवार वाले सन्न रह गए.

पोस्टमॉर्टम के बाद शव किया परिजनों के हवाले
इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता शाहनवाज उर्फ राजू ने बताया कि इसकी सूचना अररिया आरएस ओपी पुलिस को दी गई. सूचना पर अररिया आरएस ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मंजूर आलम, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिफ्फत यादव प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे. शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

इस मामले में एसआई मंजूर आलम ने बताया कि मजदूरों को लेकर जो बस आई है, उसमें सवार दूसरे मजदूरों ने बताया कि उल्टी-दस्त होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.