अररिया: जिले के लैलोखर गरैया पंचायत के वॉर्ड नंबर 12 में शनिवार की शाम 9 घरों में भीषण आग लग गई. जिसमें 9 परिवारों के अनाज, कपड़े, बर्तन, तीन लाख की नकदी और जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए. जिसके बाद एसएसबी 52 वाहिनी ओपी भुलवा के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
एक भी सामान नहीं बचा
गांव के मुखिया सैफुद्दीन ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा कोई भी समान नहीं निकाला जा सका. साथ ही उन्होंने बताया कि अगलगी में मोहम्मद तैयब, आलम मोहम्मद, अशरफ मोहम्मद, सलीम मोहम्मद और अमजद के घर का सामान जलकर खाक हो गया है.
एक बाइक भी जलकर खाक
मुखिया ने बताया कि आग सिलेंडर के फटने से और भड़क गई. जिस पर एसएसबी 52 वाहिनी ओपी भुलवा के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण एक साथ जमा हो गए. वहीं, एक ग्रामीण ने बताया कि आग में एक बाइक भी जलकर खाक हो गई.