अररिया: बिहार के अररिया में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Newly married dies in Araria) हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना पलासी प्रखंड के कुजरी गांव की है.
ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
इस पूरे मामले में मृतका के पिता मो. मोगीब ने बताया कि उनकी बेटी रौनक की शादी पलासी के कुजरी गांव में एक वर्ष पहले मुर्शीद आलम से हुई थी. शनिवार को रौनक मायके से ससुराल आयी थी. जहां उसकी गला दबाकर हत्या (Newlyweds strangled to death in Araria) कर दी गई. पिता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि रौनक ने जहर खाकर जान दी है. इस घटना की जानकारी उन्हें रात 12 बजे ससुराल से रौनक की सास ने फोन कर बताया कि उसने जहर खा लिया. मृतक के पिता ने बताया कि मुझे इंसाफ चाहिए. वहीं, मृतका के परिजनों के अनुसार उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट की गई है.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा के मुरलीगंज में 3 लोगों की संदिग्ध मौत.. शराब पार्टी में हुए थे शामिल
घटना के बाद ससुराल वाले मृतका को लेकर अररिया के एक निजी नर्सिंग होम में गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस अभी कुछ बोलने से इंकार कर रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP