अररियाः बिहार के अररिया में चुनावी रंजिश में हत्या (Murder in election rivalry in Araria) कर दी गई. घटना जोकीहाट भेभरा चौक की है. मृतक की पहचान हसीब (66) के रूप में हुई है. घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है. परिवार के लोगों ने हत्या को चुनावी रंजिश बताया है. कहा कि मृतक हसीब की नतनी नगर पंचायत का चुनाव लड़ रही थी. बार-बार धमकी दी जा रही थी के चुनाव में अपना नाम वापस ले लो.
यह भी पढ़ेंः छपरा जहरीली शराब कांड: घर-घर दस्तक दे रही NHRC, टीम ने बनाई सवालों की लंबी लिस्ट
दुकान के अंदर पड़ी थी लाशः घटना गुरुवार की सुबह भेभरा चौक की है. घटना की जानकारी चाय दुकानदार शमीम ने दी. घर से हसीब की पुत्री सीमा परवीन भेभरा चौक पहुंची तो दुकान में अंदर से ताला लगा था. आवाज देने पर अंदर को कोई आवाज नहीं आई. लोगों ने आरी से ताला के जंजीर को काटा फिर बच्चे को अंदर घुसा कर ताला खुलवाया गया. ताला खुलते ही देखा की हसीब खून से लथपथ था
कार्रवाई की मांगः घटना की सूचना जोकीहाट पुलिस को दी गई. मौके पर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार पहुंच कर छानबीन की. हसीब के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. मृतक हसीब की पुत्री सीमा परवीन ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया है. कहा कि यह चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
एसडीपीओ कर रहे जांचः हत्या की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या चुनावी रंजिश के कारण हो सकती है. क्योंकि मृतक हसीब की नतनी नगर पंचायत के वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रही है. हत्या को चुनावी रंजिश के कारण बताया जा रहा है. लोग धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे घर में आग लगा देंगे.
"चुनावी रंजिश में मेरे पिता की हत्या की गई है. चुनाव में खड़ा होने के बाद से हत्या की धमकी दी जा रही थी. मेरे पिता की दुकान में बंद कर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करें." -मृतक की पुत्री