ETV Bharat / state

VIDEO: देखिए..मुखिया पति की अदालत जहां न्याय के नाम पर बरसते हैं डंडे - अररिया में मुखिया पति की दबंगई

अररिया के जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेम प्रसंग का निपटारा कराने के लिए बुलाई गई पंचायत में मुखिया ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी. जानें क्या है पूरा मामला...

मुखिया पति की दबंगई
मुखिया पति की दबंगई
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 8:55 PM IST

अररियाः तमाम कानूनी जामे को ताक पर रख दीजिए. भूल जाइए कि आप लोकतंत्र में जी रहे हैं. यह भी भूल जाइए कि हमारे ऊपर न्यायिक व्यवस्था है, हम कानून से बंधे हैं. यह सब भूलकर देखिए बिहार के अररिया के जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत का यह वीडियो, जहां पंचायत बैठी है. चंद पंच बैठे हैं, जिसके सर्वेसर्वा हैं मुखिया पति मोअज्जम. सुनवाई एक प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के मामले की होनी थी. बिना पंचों की राय के ही मुखिया पति ने तुगलकी फरमान सुना दिया और हाथ में उठा लिया डंडा. फिर क्या था सजा के रूप में मुखिया पति ने प्रेमी और प्रेमिका की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: गर्ल डांसर को गोदी में उठाकर RJD नेता बोले- 'जिला टॉप लागेलू'

क्या है पूरा मामला?
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक पर युवती शादी का दवाब बना रही थी. युवती पक्ष के लोगों का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करता रहा, लेकिन शादी करने की बात पर मुकर गया. इस बावत करीब एक सप्ताह पहले महिला ने थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इसे लेकर भी युवती पक्ष मुखिया पति पर ही दबंगई का आरोप लगा रहा है.

वीडियो अंत तक देखें

पीड़िता के आवेदन में क्या है?
पीड़ित युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके गांव का ही इम्तियाज नाम के लड़के के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर इम्तियाज सात महीने से उनसे यौन संबंध बना रहा था. युवती ने जब शादी करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने ये सारी बातें अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पंचायत बुलाई गई.

इसे भी पढ़ेंः 'छप्पर तोड़' नाच देख गर्ल डांसर भी शरमा गई, आप भी देखिए भोजपुरी गाने पर 'फूस वाला डांस'

पंचायत में मुखिया पति ने ढाया कहर
पीड़िता को जब थाने से न्याय नहीं मिल पाया तो उसने पंचायत से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग पंचायत में बैठे. मामले को जानने के बाद मुखिया पति ने शादी करने के लिए लड़की पक्ष के लोगों के सामने दो शर्त रखी. पहली शर्त ये कि लड़की पक्ष शादी के लिए 3 लाख रुपये और एक बाइक दहेज के रूप दे. वहीं दूसरे शर्त में लड़के वाले को 60 हजार रुपये लड़की पक्ष के लोगों को देकर मामले को रफा दफा करें. लेकिन जब दोनों ही शर्त नहीं मानी गयी तो मुखिया पति ने युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अररियाः तमाम कानूनी जामे को ताक पर रख दीजिए. भूल जाइए कि आप लोकतंत्र में जी रहे हैं. यह भी भूल जाइए कि हमारे ऊपर न्यायिक व्यवस्था है, हम कानून से बंधे हैं. यह सब भूलकर देखिए बिहार के अररिया के जोकीहाट प्रखंड के चिरह पंचायत का यह वीडियो, जहां पंचायत बैठी है. चंद पंच बैठे हैं, जिसके सर्वेसर्वा हैं मुखिया पति मोअज्जम. सुनवाई एक प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के मामले की होनी थी. बिना पंचों की राय के ही मुखिया पति ने तुगलकी फरमान सुना दिया और हाथ में उठा लिया डंडा. फिर क्या था सजा के रूप में मुखिया पति ने प्रेमी और प्रेमिका की बर्बर तरीके से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: गर्ल डांसर को गोदी में उठाकर RJD नेता बोले- 'जिला टॉप लागेलू'

क्या है पूरा मामला?
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि युवक पर युवती शादी का दवाब बना रही थी. युवती पक्ष के लोगों का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करता रहा, लेकिन शादी करने की बात पर मुकर गया. इस बावत करीब एक सप्ताह पहले महिला ने थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इसे लेकर भी युवती पक्ष मुखिया पति पर ही दबंगई का आरोप लगा रहा है.

वीडियो अंत तक देखें

पीड़िता के आवेदन में क्या है?
पीड़ित युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि उसके गांव का ही इम्तियाज नाम के लड़के के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी का झांसा देकर इम्तियाज सात महीने से उनसे यौन संबंध बना रहा था. युवती ने जब शादी करने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने ये सारी बातें अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पंचायत बुलाई गई.

इसे भी पढ़ेंः 'छप्पर तोड़' नाच देख गर्ल डांसर भी शरमा गई, आप भी देखिए भोजपुरी गाने पर 'फूस वाला डांस'

पंचायत में मुखिया पति ने ढाया कहर
पीड़िता को जब थाने से न्याय नहीं मिल पाया तो उसने पंचायत से न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग पंचायत में बैठे. मामले को जानने के बाद मुखिया पति ने शादी करने के लिए लड़की पक्ष के लोगों के सामने दो शर्त रखी. पहली शर्त ये कि लड़की पक्ष शादी के लिए 3 लाख रुपये और एक बाइक दहेज के रूप दे. वहीं दूसरे शर्त में लड़के वाले को 60 हजार रुपये लड़की पक्ष के लोगों को देकर मामले को रफा दफा करें. लेकिन जब दोनों ही शर्त नहीं मानी गयी तो मुखिया पति ने युवक और युवती की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.