अररिया: समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर जिले के नियोजित शिक्षकों का हड़ताल लगातार 12वें दिन भी जारी है. शुक्रवार को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू हड़ताली शिक्षकों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्या सुनी. साथ ही उनसे आग्रह किया कि वे काम पर लौट जाएं.
मौके पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने हड़ताली शिक्षकों से कहा कि आप राष्ट्र निर्माता हैं. इसलिए बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ही अपनी मांगों को रखें. अररिया सांसद ने शिक्षकों को आश्वास्त किया कि वे सीएम नीतीश से मिलकर उनकी मांगों को रखेंगे.
'बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर'
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के हड़ताल से बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है. हालांकि, लोकतंत्र में अपनी मांगों को रखने का सभी को अधिकार है. लेकिन, बच्चों के भविष्य को भी ध्यान में रखकर हड़ताल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग और हड़ताल कितनी जायज है, इसका फैसला सरकार को जल्द करना चाहिए क्योंकि इस हड़ताल की वजह से हजारों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है.