अररियाः जिले में विधायक सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. शिलापट के बगल में पड़े कूड़े को देखकर वो बिफर पड़े. विधायक ने वहां मौजूद मुख्य पार्षद प्रतिनिधि और उप मुख्य पार्षद को जल्द से जल्द उसे साफ कराने को कहा. फिर क्या था, वहां मौजूद लोगों ने नगर प्रशासन के बारे में खूब खड़ी खोटी कहा.
दरअसल विधायक फारबिसगंज शहर के एसके रोड स्थित दीनदयाल चौक पर सड़क और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे. शिलापट के पास कूड़ों का अंबार लगा हुआ है. मानों कई दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया हो. टूटी-फूटी नाली की सफाई नहीं हुई थी. उसमें कीड़े बज-बजा रहे थे.
नगर प्रशासन पर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नगर प्रशासन की ओर से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाता है. कई दिनों से कूड़ों का उठाव नहीं हुआ है. शिकायत करने पर भी कोई सुध नहीं लेता है.
मौके पर मुख्य पार्षद पति अनूप जायसवाल, उप मुख्य पार्षद किशन देव भगत, विभिन्न वार्डों के पार्षद और आम लोग मौजूद थे.