अररिया: लॉकडाउन लगने के बाद रोज कमाने खाने वाले लोगों की मुश्किल बढ़ जाती है. खासकर उनलोगों की जो हर दिन मेहनत कर के अपना पेट भरते हैं. ऐसे में सरकार ने उन लोगों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ता है. ऐसे में सरकार द्वारा पूरे बिहार में कई जगहों पर कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय: चालान नहीं दिखाने पर बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, दुकान सील
कम्युनिटी किचन का निरीक्षण
इसी के तहत फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्रवासियों के लिये रामपुर उत्तर स्थित अम्बेडकर आवासीय विधालय में कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा था. जिसका निरीक्षण फारबिसगंज भाजपा विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने किया. उन्होंने इस दौरान कम्युनिटी किचन (सार्वजनिक भोजनालय) का निरीक्षण किया. उसके बाद किचन को शहर के थाना मध्य विद्यालय (फारबिसगंज थाना के पीछे) में स्थानांतरित कराते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों की सुलभता के लिए इसका स्थानांतरण किया गया है.
शहर से काफी दूर
मंचन केसरी ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिये यह सार्वजनिक भोजनालय की व्यवस्था की गई है. लेकिन केंद्र शहर से काफी दूरी पर है. जहां से इसकी सुविधा जरूरतमंदों तक नहीं हो पा रही है. जिसको देखते हुए इसे शहर के बीच लाया गया. जहां इसकी सुविधा उन जरूरतमंदों को लेने में आसानी होगी.