अररिया : सोनामनी गुदाम थाना (Sonamani Gudam Police Station) अंतर्गत वार्ड संख्या 03 ग्राम गुदाम में गुरुवार को जमीन विवाद (land dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल को कुर्साकांटा सदर अस्पताल (Kursakanta Sadar Hospital) में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पुलिस के सामने लहराए तीर-कमान और बरछा
जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय अनिल भगत की बेटी अंशु कुमारी चाचा से दस वर्षों से हिस्से की जमीन मांग रही थी. गुरुवार को जमीन मापी के लिए अमीन को बुलाया गया. इस दौरान चचेरे भाई और अंशु के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बिगड़ गई कि चाचा प्रमोद भगत और चचेरे भाई आशीष भगत ने अंशु पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें- अररिया: मक्का व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
गंभीर रुप से जख्मी अंशु को स्थानीय ग्रामीणों ने कुर्साकांटा सदर अस्पताल (Kursakanta Sadar Hospital) में भर्ती कराया है. डॉक्टरों के मुताबिक अंशु की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस बाबत सोनमणि गुदाम थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना हुई है, जख्मी नाबालिक लड़की को इलाज के लिए कुर्साकांटा सदर अस्पताल भेजा गया है. आवेदन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.