अररिया: होली और शब-ए-बरात पर्व 2021 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर टाउन हॉल, अररिया में पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा होली पर्व को लेकर विशेष निगरानी रखने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में एसपी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश:-
- कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
- कोविड-19 को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाय, इसको लेकर लोगों को जागरूक करें.
- दिनांक 29.03.2021 से 30.03.2021 को होली पर्व निर्धारित है. अररिया अनुमंडल में 94 और फारबिसगंज अनुमंडल 96 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर क्षेत्र भ्रमण करेंगे.
- सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों, भ्रामक, तथ्य- हीन एवं सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई करें.