अररिया: भूमि विवाद के निपटारे को लेकर सरकार के निर्देश के बाद जिले के विभिन्न थानों में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की ओर से स्थानीय स्तर पर भूमि विवाद का निपटारा किया जाता है. इस बाबत जिले के सभी थानों में शनिवार को भू-विवाद संबंधित मामले पर जनता दरबार लगाकर सुनवाई की गयी.
जिले के विभिन्न थानों में फरियादी अपने मामले लेकर जनता दरबार में उपस्थित हुए. इनमें से कई मामलों पर थानाध्यक्षों ने सुनवाई करते हुए मामले का ऑन-द-स्पॉट निपटारा भी किया. वहीं, मामलों को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
बता दें कि बिहार में सबसे अधिक आपराधिक वारदात की जड़ भू-विवाद रही है. जिसे देखते हुए सरकार और प्रशासन की यह लगातार कोशिश रही है कि इन मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए.
यह भी पढ़ें: प्रदेश भर में 10 लाख से अधिक दाखिल-खारिज मामले लंबित