अररिया: देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, सरकार की ओर से भी लगातार कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में अररिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है.
ये भी पढे़ं- पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवि चला रहे हैं जागरूकता अभियान
मास्क चेकिंग अभियान
शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी सघन अभियान चलाकर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जो लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसको लेकर जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय अंर्तगत विभिन्न चौक-चौराहों पर संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में संक्रमित बांट रहे कोरोना! ना दवाई...ना कड़ाई... कैसे हो लड़ाई
वसूला गया जुर्माना
प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी और पुलिस अधिकारी की ओर से मास्क जांच अभियान के तहत कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं, मास्क नहीं पहने वाले व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया और मास्क का वितरण किया गया. इसी क्रम में आम लोगों से अपील की गई कि आवश्यक कार्य को लेकर यदि घर से बाहर निकलते हैं, तो मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.