ETV Bharat / state

अररिया: होली के दूसरे दिन मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने लड्डू गोपाल के साथ मनायी होली - Kanha Milan Samaroh

पुरानी परंपरा है के होली के दूसरे दिन इस समाज की महिलाएं अपने घर से बाल गोपाल को लेकर एक घर के आंगन में इकट्ठा होती हैं. लड्डू गोपाल को नए वस्त्रों से सजाया जाता है और एक दूसरे से मिलकर उन्हें अबीर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली जाती है.

marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:10 PM IST

अररिया: जिले में होली के दूसरे दिन मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने कान्हा के बाल रूप लड्डू गोपाल के साथ होली मनायी. कान्हा मिलन समारोह की ये परंपरा काफी पुरानी है. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने इस कार्यक्रम को कान्हा मिलन उत्सव नाम दिया. इस मौके पर सबने रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली.

marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
लड्डू गोपाल के साथ महिलाओं ने खेली होली

मारवाड़ी समाज की पुरानी परंपरा
दरअसल पुरानी परंपरा है के होली के दूसरे दिन इस समाज की महिलाएं अपने घर से बाल गोपाल को लेकर एक घर के आंगन में इकट्ठा होती हैं. लड्डू गोपाल को नए वस्त्रों से सजाया जाता है और एक दूसरे से मिलकर उन्हें अबीर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिलाओं ने लड्डू गोपाल के साथ खेली होली
कान्हा मिलन उत्सव के मौके पर आयोजक रेखा अग्रवाल ने कहा कि यह समाज की पुरानी परंपरा है. इसी के तहत हमने ये उत्सव मनाने का फैसला किया. इसके लिए हमारे समाज की दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हुईं हैं. हम आपस में मिलकर कान्हा को और अक-दूसरे को भी रंग-गुलाल लगाएंगी और रासलीला का नृत्य प्रस्तुत कर कान्हा के साथ होली मनाएगीं.

marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
लड्डू गोपाल को रंग लगाती महिलाएं

अररिया: जिले में होली के दूसरे दिन मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने कान्हा के बाल रूप लड्डू गोपाल के साथ होली मनायी. कान्हा मिलन समारोह की ये परंपरा काफी पुरानी है. मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने इस कार्यक्रम को कान्हा मिलन उत्सव नाम दिया. इस मौके पर सबने रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली.

marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
लड्डू गोपाल के साथ महिलाओं ने खेली होली

मारवाड़ी समाज की पुरानी परंपरा
दरअसल पुरानी परंपरा है के होली के दूसरे दिन इस समाज की महिलाएं अपने घर से बाल गोपाल को लेकर एक घर के आंगन में इकट्ठा होती हैं. लड्डू गोपाल को नए वस्त्रों से सजाया जाता है और एक दूसरे से मिलकर उन्हें अबीर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली जाती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महिलाओं ने लड्डू गोपाल के साथ खेली होली
कान्हा मिलन उत्सव के मौके पर आयोजक रेखा अग्रवाल ने कहा कि यह समाज की पुरानी परंपरा है. इसी के तहत हमने ये उत्सव मनाने का फैसला किया. इसके लिए हमारे समाज की दर्जनों महिलाएं इकट्ठा हुईं हैं. हम आपस में मिलकर कान्हा को और अक-दूसरे को भी रंग-गुलाल लगाएंगी और रासलीला का नृत्य प्रस्तुत कर कान्हा के साथ होली मनाएगीं.

marwari samaj celebrated holi with laddu gopal
लड्डू गोपाल को रंग लगाती महिलाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.